Published on October 26, 2021 9:58 pm by MaiBihar Media
क्रूज ड्रग मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की सुनवाई आज भी पूरी नहीं हो सकी। बॉम्बे कोर्ट ने आर्यन के मसले पर अब कल सुनवाई करेगा। कल का दिन सबसे अहम माना जा रहा है। क्यों शुक्रवार से कोर्ट दीपावली की छुट्टी को लेकर बंद हो जाएगा। इस लिहाज से शाहरुख ने अपने बेटे की रिहाई के लिए वकीलों की फौज उतार दी है। खासकर ऑटरनी जनरल मुकुल रोहतगी जैसे वकीलों को शामिल किया गया है। हालांकि मंगलवार को भी जमानत नहीं मिल सकी। बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई बुधवार तक टाल दी।
आज हुई सुनवाई के दौरान सबसे पहले एनसीबी (नशीले पदार्थ नियंत्रण बोर्ड) ने कोर्ट में याचिका का विरोध किया। एनसीबी ने कहा, ‘आर्यन नियमित रूप से नशा करता है। वह नशीले पदार्थों की तस्करी में भी शामिल है।’ वहीं, आर्यन की ओर से वकील मुकुल रोहतगी और सतीश मानेशिंदे ने कहा, ‘एनसीबी के पास हमारे मुवक्किल के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उसे गलत तरीके से गिरफ्तार कर 20 से अधिक दिनों से जेल में रखा गया है। उसने नशीले पदार्थों का सेवन नहीं किया। उसके पास से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। ऐसे में वह तथाकथित साजिश में शामिल है, ये नहीं कहा जा सकता।’
जबकि, एनसीबी ने कहा, ‘आर्यन से भले नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ। लेकिन जांच से पता चलता है कि वह अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट से ड्रग्स मंगवाता था। उसका संपर्क कुछ विदेशी एजेंटों से था। आर्यन के ड्रग्स के अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा होने की आशंका है। इसे साबित करने के लिए उसे वक्त चाहिए।’ इसपर आर्य के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि यह अजिबो गरीब दास्ता है कि किसी के जुते में ड्रग्स हो और इसके लिए हमारे क्लाईंट को जिम्मेदार ठहराया जाए। यह हमारा काम नहीं है कि जुता को चेक करे।
वहीं, दूसरे ओर हलफनामे में एनसीबी ने दलील दी है कि, ‘मामले की जांच के बीच गवाहों को बरगलाने की कोशिशें की जा रही हैं। इसका प्रमाण प्रभाकर सैल का हलफनामा है। इसमें एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ आर्यन को छोड़ने के एवज में 25 करोड़ रुपए रिश्वत मांगने का झूठा आरोप है।’ एनसीबी ने कहा, पूजा ददलानी गवाहों को प्रभावित करने के लिए मामले में दखल दे रही है।’ इधर, आर्यन की ओर से एक हलफनामा भी दिया गया। इसमें कहा गया है कि वानखेड़े पर लगे आरोपों से उसका कोई लेना-देना नहीं है।