Published on October 25, 2021 9:16 pm by MaiBihar Media

सीवान जिले के गुठनी प्रखंड के बेलौर और बेलौरी गांव में छह लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में सोमवार की अल सुबह मौत हो गई। वहीं इस मौत की सूचना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं मौके पर मौजूद गांव वालों ने बताया कि छह लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

लोगों ने कहा- सबने रविवार शाम को पी रखी थी शराब
घटनास्थल पर मौजूद लोगाें ने अपना नाम उजागर नहीं होने की शर्त पर बताया कि सबने रविवार शाम देसी शराब पी थी। जिसके बाद इनकी हालत काफी गंभीर हो गई थी।

यह भी पढ़ें   भारी कमी से जूझ रहें बिहार के सरकारी स्कूल, सालो बाद जारी छठे दौर के नियोजन के बाद नियुक्ति की उम्मीद

अबतक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं
वहीं इस पूरे घटनाक्रम को लेकर अबतक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच सघनता से की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल सभी पुलिसकर्मी जांच में लगे हुए है।

चार ने सोमवार की सुबह व दो ने देर रात तोड़ा दम
घटना गुठनी थाना क्षेत्र के बेलौर और बेलौरी गांव की है। सोमवार सुबह चार लोगों ने अपने-अपने घरों में दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों की देर शाम को मृत्यु हो गई। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर गांव में शोक की लहर है। लोग कई तहर की चर्चाएं भी कर रहे है।

यह भी पढ़ें   जगदानंद ने लालू और तेजस्वी से बात कर छात्र नेता पर की कार्रवाई, तेजप्रताप बिफरे

मौत की सूचना मिलते ही गांव में पुलिस के अधिकारी व कई पुलिसकर्मी पहुंच गए। वहीं गांव में पुलिस के पहुंचते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। गांव के लोग पुलिस के अधिकारियों को पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं सौंप रहे थे। इसके बाद पुलिस अधिकारी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.