PIC CREDIT GOOGLE

Published on October 25, 2021 9:36 pm by MaiBihar Media

बिहार पहुंचे राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस प्रभारी भक्तचरण दास को भकचोन्हर दास कह कर राजनितिक गलियारों में हलचल मचा दी है। वहीं विपक्षी पर्टियों की बयानबाजी भी काफी तेज हो गई है। साेमवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव पटना पहुंचे तो उन्होंने इस बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की।

लालू यादव संजय की आंखों से से देख रहे है जनता को
पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव को पुत्र मोह है। मौजूदा स्थिति में वह धृतराष्ट्र बन गए हैं। संजय की आंखों से बिहार की जनता को देख रहे हैं। पहले भी और अब भी उनके लिए परिवार ही सबकुछ है। अबतक बिहार के दलितों के प्रति उनका व्यवहार नहीं बदला है। उनकी सोच । दलितों के प्रति काफी नकारात्मक रही है। जन अधिकार पार्टी इस दलित विरोधी बयान की निंदा करती है।

यह भी पढ़ें   नेपाल बराज से छूटा 1.21 लाख क्यूसेक पानी, उफान पर गंडक नदी

बिहार की जनता को सबकुछ है पता
जाप सुप्रिमों ने कहा कि लालू प्रसाद जीतन राम मांझी से लेकर रामसुंदर दास, रामविलास पासवान, कर्पूरी ठाकुर, भक्तचरण दास तक के लिए उन्होंने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। बिहार की जनता को सबकुछ पता है। परिवार ही सबकुछ नहीं होता है।

कहा- कांग्रेस के नेता का ही नहीं दलितों का भी किया अपमान
उन्होंने राजद सुप्रिमो के इस बयान पर प्रतिक्रिया देेते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव नवसांमत की तरह बिहार के दलितों के साथ व्यवहार कर रहे हैं। भक्तचरण दास दलितों के बड़े नेता हैं। लालू यादव ने कांग्रेस के नेता का ही नहीं पूरे बिहार के दलितों का अपमान किया है। वहीं इस बयान को लेकर कांग्रेस के नेता व समर्थक लालू पर हमला बोल रहे हैं।

यह भी पढ़ें   भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बिहार से इन 20 नेताओं को मिली जगह
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.