Published on October 24, 2021 8:26 pm by MaiBihar Media
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना आने पर जोरदार स्वागत किया गया। पूरे 41 महीने बाद लालू प्रसाद यादव पटना पहुंच चुके हैं। वो एरपोर्ट से सीधे अपने आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचे। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती, फैजल अली और राबड़ी देवी भी मौजूद थी।
लंबे अरसे बाद पटना पहुंचने पर उनके समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है। लालू के आने की खुशी में समर्थक सुबह से ही पटना पहुंचना शुरू कर चुके थे। पार्टी ऑफिस में भी समर्थकों का तांता दिनभर देखने को मिला। समर्थकों के लिए खास हिदायत आरजेडी की ओर से जारी की गई है। वहीं, विपक्षी दलों को लालू परिवार की एकजुटता पर सभी की नजर है।
क्या बोले लालू यादव
बता दें कि दिल्ली से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास पर हमला करते हुए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल किया। लालू यादव ने कहा डॉक्टर से 1 महीने की छुट्टी लेकर जा रहा हूं। उपचुनाव में प्रचार करने का प्रयास करुंगा। इसके साथ ही एक सवाल के जवाब में कहा कि परिवार में किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है।
इससे पहले 2018 में पेरोल पर आए थे लालू यादव
बताते चले कि बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी में मई 2018 में वो पेरोल पर रांची जेल से पटना आए थे। पर उस समय उनके राजनीतिक गतिविधि पर रोक थी जिसके कारण वो नेताओं से खुलकर नहीं मिलते थे। अपने अंदाज में वो राजनीतिक बयान भी नहीं दे पाते थे। पर इस बार कोई बंदिश नहीं होने से उनकी उपस्थिति मात्र से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है। यही नहीं राज्य की राजनीतिक गलियारे में भी हलचल शुरु है।
लालू से मिलने का बनाया गया है विशेष कमरा
लालू परिवार की तरफ से राजद समर्थकों और कार्यकर्ताओं को हिदायत दी गई है कि 10 सर्कुलर रोड में भीड़ की शक्ल में नहीं जुटे। पर करीब साढ़े तीन साल पर बिहार के राजद कार्यकर्ताओं को अपने नेता लालू से रुबरु होने का मौका मिलेगा। यह देखते हुए कार्यकर्ताओं को बीमार लालू यादव से एक विशेष दूरी बनाये रखने के लिये 10 सर्कुलर रोड के पूर्वी गेट की तरफ लालू यादव को लोगों से मिलने जुलने के लिये अलग विशेष कमरा बनाया गया है।
27 अक्टूबर को तारापुर और कुशेश्वरस्थान में कर सकते हैं प्रचार
वहीं, खबर यह भी है कि 27 अक्टूबर को वे कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों जगह बेटे तेजस्वी संग हेलीकॉप्टर से प्रचार भी कर सकते हैं। बीते अप्रैल महीने में बेल मिलने के बाद वो पिछले 6 महीने से दिल्ली में बेटी मीसा के सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे थे। पत्नी और बेटी के अतिरिक्त डाक्टरों की विशेष देखरेख में वो पटना में रहेंगे। दरअसल, लालू यादव के विशेष आग्रह पर एम्स के डाक्टर राकेश यादव ने उन्हें डाक्टरी प्रोटोकॉल पूरा करने की हिदायत देते हुए पटना जाने की इजाजत दी है।