pic credit twitter of RJD

Published on October 23, 2021 9:00 pm by MaiBihar Media

कुशेश्वरस्थान के बिरौल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर दोहराया कि कहा राजद ए टू जेड की पार्टी है। तेजस्वी ने न सिर्फ एनडीए पर हमला बोला बल्कि कुशेश्वरस्थान की जनता के समस्याओं को भी उजागर किया। साथ ही कहा कि जनता अहंकारी और भ्रष्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकेगी। तेजस्वी ने साफ कहा कि सिर्फ चंद सीटों का अंतर है, दोनों सीटे जीत गए तो खेला होगा। मालूम हो कि तेजस्वी शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी सघन चुनाव प्रचार में जुटे रहे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बाबा कुशेश्वरस्थान का भ्रमण भी किया।

चुनावी अभियान से पहले किया पूजा

पूजा अर्चना की तस्वीरे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर शेयर की है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि बाबा कुशेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक तथा पूजा अर्चना कर बिहार में शांति, समृद्धि और उन्नति की कामना की। बाबा कुशेश्वर नाथ सबों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। एनडीए सरकार की उपेक्षा से कुशेश्वरस्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा अभी तक भी नहीं मिल सका है। सरकार जवाब दें।

एनडीए सरकार के नाकामी को लेकर कसा तंज, जनता को बताया एकजुट

यह भी पढ़ें   धान की रोपनी अधिकतम महज दो सेमी की गहराई में ही करें, होगी बेहतर उपज

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कुशेश्वरस्थान पिछड़ेपन का शिकार है और 15 साल से यहां विधायक का चुनाव जीतने वाली जदयू और प्रदेश में 16 साल से शासन कर रहा एनडीए गठबंधन दोषी है। पूरा कुशेश्वरस्थान भ्रष्टाचार, अफसरशाही, सरकारी बंदरबांट, ठेकेदारों की मनमानी और प्रशासन की कोताही से पीड़ित है। सड़कें ऐसी हैं कि चलने लायक स्थान खोजना पड़ जाता है। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 के चुनाव भी बिहार के हर वर्ग के लोगों का राजद को आशीर्वाद मिला और उपचुनाव में भी तारापुर और कुशेश्वरस्थान की जनता वर्तमान अहंकारी सरकार को सबक सिखाने के लिए एकजुट और प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें   भागलपुर में दिनदहाड़े माचिस कारोबारी के स्टाफ से तीन लाख रुपए की लूट

अफसरशाही पर बोला हमला और समस्य़ाओं को किया उजागर

सरकारी दफ्तरों में घूस के बिना एक पत्ता नहीं हिलता। स्थानीय नागरिक काम और रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश में पलायन को मजबूर हैं। यहां ना उद्योग हैं और ना कोई निरन्तर काम मिलने की व्यवस्था है। पूरी विधानसभा क्षेत्र की बदहाली और निकम्मी सरकार के कारण स्थानीय निवासियों की बदनसीबी को देखकर प्रतीत होता है कि मानो इस विधानसभा क्षेत्र और यहां के लोगों का कोई अस्तित्व ही नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिजली, स्वच्छ पेय जल, शिक्षा, स्वास्थ्य सबकी समस्या है। स्कूल, कॉलेज, अस्पताल बदहाली की मिसाल हैं। इस दौरान बिरौल प्रखंड बीस सूत्री के अध्यक्ष एवं पूर्व महामंत्री ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के अध्यक्ष आदि ने तेजस्वी यादव के समक्ष राजद की सदस्यता ग्रहण की।

यह भी पढ़ें   दिल्ली में दिवाली मनाएंगे लालू यादव, देर शाम सपरिवार पटना से हुए रवाना
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.