बिहार की राजनीतिक गलियारों समीकरण बनते और बिगड़ते रहते हैं। कांग्रेस ने तेजस्वी से रार छेड़ने के बाद पप्पू से प्यार दिखाया है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव से बिहार विधानसभा उपचुनाव में मदद मांगी है। इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन ने पप्पू यादव को पत्र लिखा है। पत्र मे कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सहयोग की मांग की गई है। जिसके बाद खबर आई है कि पप्पू यादव ने अपने पार्टी की कोर कमेटी बैठक बुलाई है। बैठक आज ही होना है और फैसला का ऐलान कर पप्पू यादव आज ही करेंगे।
आज फैसला लेंगे पप्पू यादव और कन्हैया के साथ मंच पर दिख सकते हैं
जाप के सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस की ओर से पत्र मिलते ही पप्पू यादव ने अपने पार्टी की कोर कमेटी बैठक बुलाई है। इस बैठक के बाद कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। बता दें कि बैठक आज ही होना है। उधऱ कांग्रेस के विश्वस्त सूत्रों की माने तो पप्पू की मुलाकात मदन मोहन झा से आज मुलाकात भी होगी। मदन मोहन झा और पप्पू के बीच बातचीत बनी तो युवा तिकड़ियों के मंच पर भी आज दोपहर में पप्पू यादव दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि वे कन्हैंया के साथ मंच साझा कर अपने फैसले का ऐलान करेंगे। बता दें कि कांग्रेस की स्टार सूची में शामिल युवा तिकड़ियों की फौज आज पटना पहुंच रही है, जो एयरपोर्ट से सदाकत आश्रम तक रोड शो करेगी।
कुशेश्वरस्थान में अपने उम्मीदवार को करेंगे दरकिनार?
जानकारी देते चले कि पप्पू यादव ने पहले ऐलान किया कि वे उपचुनाव में नहीं लड़ेगे और इसके बाद उन्होंने जन अधिकार पार्टी से कुशेश्वरस्थान से अपना उम्मीदवार खड़ा कर चुके हैं। इसके बाद भी कांग्रेस ने उनसे मदद मांगा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या पप्पू यादव कांग्रेस की आग्रह को स्वीकार करते हैं या नहीं।
पत्र में और भी क्या लिखे मदन मोहन झा
बता दें कि इस पत्र में मदन मोहन झा ने लिखा है कि आपको ज्ञात होगा कि बिहार में दो विधानसभा क्षेत्र कुशेश्वरस्थान एवं तारापुर में उपचुनाव 30 अक्टूबर को होने जा रहा है। आपकी इस संदर्भ में पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास जी से भी बातचीत हो चुकी है। सभी कांग्रेस जनों की इच्छा है कि हमलोग आपस में मिलकर काग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए काम करें। अत: आपसे आग्रह है कि उपरोक्त दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी क्रमश: अतिरक कुमार एवं राजेश कुमार मिश्रा को विजय बनाने के लिए अपने दल का पूर्ण समर्थन एवं सहयोग देना चाहेंगे।