Published on October 22, 2021 10:16 pm by MaiBihar Media

मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर शुक्रवार की दोपहर पशु चारा लेकर लौट रहे ग्रामीणों की नाव पलट गई। नाव पलटने से नाव पर सवार 25 लोगों में कुछ तैर कर बाहर निकले तो कुछ को स्थानीय गोताखोरो ने बचा लिया, जबकि 5 लोग अभी भी लापता हैं। हालांकि उनकी अभी भी तलाश जारी है। बता दें कि यह पूरी घटना जिले के बागमती नदी की दक्षिणी उपधारा में स्थित औराई के मधुबन प्रताप घाट की है।

नाव हादसा के बाद पहुंचे बीडीओ और थानाध्यक्ष

जिले में नाव हादसा के उपरांत घटना स्थल पर पहुंचे बीडीओ एवं थानाध्यक्ष घटनास्थल और तलाशी अभियान शुरू करवाया। बीडीओ ने बताया कि सभी लोग मवेशी के लिए चारा लाने गए थे। तार से रस्सी छूट जाने के कारण नाव डूब गई थी। सभी लोग सकुशल पानी से बाहर निकाल लिए गए हैं। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो

कैसे घटना घटना

यह भी पढ़ें   छपरा : नवजात को झाड़ियों में फेंका, गांव के युवक ने बच्चे को रोता देख लाया घर

मिली जानकारी के मुताबिक घटनास्थल पर नदी के एक किनारे से दूसरे किनारे तक लोहे का तार लगाया गया है। इसी तार को हाथ से पकड़ कर लोग नाव को इस पार से उस पार ले जा रहे थे, तभी तार से हाथ का संपर्क छूट गया। जिसके बाद नाव चचरी पुल में जाकर फंस गई। लोग चचरी पुल का बांस पकड़ कर पानी में कूदने लगे। जिससे निर्माणाधीन चचरी पुल में फंसकर नाव डूब गई। नाव पर महिलाएं, पुरुष व बच्चे सवार थे। बताया गया कि नाव डूबने की खबर सुन स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और डूबे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू हो गया।

यह भी पढ़ें   शराब पीना लोगों का मौलिक अधिकार नहीं, यह जानलेवा है : नीतीश कुमार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.