Published on October 21, 2021 9:27 pm by MaiBihar Media
बिहार में उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के मद्देनजर कुशेश्वरस्थान पहुंचे तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री को निशाने पर लिया और डबल इंजन के विकास पर सवाल उठाया। तेजस्वी ने छह स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है। लोग रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश में पलायन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री मूक दर्शक बने हुए हैं। एनडीए के 19 लाख रोजगार पर तेजस्वी ने तंज भी कसा।
डेढ़ वर्ष गए नहीं मिला किसी को रोजगार- बोले तेजस्वी
उन्होंने कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान कहा था कि राजद की सरकार बनी तो पहली कलम से 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी देंगे। तब भाजपा के द्वारा घोषणा कर दिया गया कि हमारी पार्टी 19 लाख लोगों को रोजगार देगा। सत्ता में आए डेढ़ वर्ष हो गए। अभी तक किसी को नौकरी नहीं मिली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों के शासन काल में कमाई, दवाई, सिंचाई, सुनवाई, कार्रवाई की कोई व्यवस्था नहीं हुई।
नीतीश के विकास पर तेजस्वी ने उठाया सवाल
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री, सांसद व विधायक के होते हुए भी कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र विकास की बाट जोह रहा है। कुशेश्वरस्थान जो 2005 तक में राजद सरकार ने विकास किया था, आज भी वही विकास दिखाई दे रहा है। नीतीश कुमार की 15 साल की सरकार ने विकास के नाम पर लोगों को ठगा है। सात निश्चय के तहत हर घर नल योजना लूट खसोट की योजना है।
तेजस्वी ने फिर दोहराया ए टू जेड की पार्टी है आरजेडी
प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि महंगाई चरम पर है। रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल, सरसों तेल की कीमत आसमान छू रही है। डबल इंजन की सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। उन्होंने कहा कि राजद किसी जाति या मजहब की पार्टी नहीं है। यह ए टू जेड की पार्टी है। राजद 15 वर्षों में पहली बार कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से एक गरीब महादलित के बेटे को चुनाव मैदान में खड़ा किया है। उन्होंने अपने दल के उम्मीदवार गणेश भारती को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की।