बिहार के दो सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल चुनावी मैदान में प्रचार-प्रसार करने में जुटे हुए हैं। एक ओर जहां तेजस्वी यादव विगत दो दिनों से तारापुर में कैंप कर रहे हैं तो वहीं अब खबर है कि कांग्रेस के धुरंधर भी चुनावी मैदान में 23 से 27 अक्टूबर तक धुआंधार प्रचार करेंगे और कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताने की अपील करेंगे। बता दें कि कांग्रेस के युवा तिकड़ी पटना से पहले पार्टी ऑफिस पहुंचेग। प्रदेश कांग्रेस ने उनके स्वागत के लिए खास तैयारी शुरू कर दी है।
युवा तिकड़ी से अपने ताकत का अहसास कराएंगी कांग्रेस
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के स्टार प्रचारक 23 से प्रचार करेंगे। युवा तिकड़ी कन्हैया, हार्दिक और जिग्नेश 22 अक्टूबर को पटना आएंगे और पटना एयरपोर्ट से जुलूस की शक्ल में रोड शो करते हुए पटना एयरपोर्ट से सदाकत आश्रम पहुंचेंगे। खबर है कि कांग्रेस अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए तीनों युवा नेताओं को साथ-साथ एक मंच से भाषण कराने की योजना बनाई गई है। इतना ही नहीं मीरा कुमार, कीर्ति आजाद, शत्रुघ्न सिन्हा, निखिल कुमार का भी प्रचार कार्यक्रम तैयार है।
अल्पसंख्यक वोटरों पर कांग्रेस की नजर
बताया जा रहा है कि कांग्रेस का ये तीनों युवा 23, 24, 25 अक्टूबर को तारापुर में और 26, 27 को कुशेश्वरस्थान में प्रचार करेंगे। यहीं नहीं अल्पसंख्यक वोटर को साधने के लिए कांग्रेस के मुस्लिम नेताओं का भी धुंआधार प्रचार कार्यकम बना है। विधायक शकील अहमद खां तीनों युवा नेताओं के साथ रहेंगे। पूर्व मंत्री डॉ. शकील अहमद 23 को कुशेश्वरस्थान और 26 को तारापुर में रहेंगे। सांसद मो. जावेद 20, 21 को और शकीलउज्जमा अंसारी 22, 23, 24 को कुशेश्वरस्थान में प्रचार करेंगे। इस दौरान बिहार प्रभारी भक्त चरण दास भी 22 से 28 तक बिहार में रहेंगे।