Published on October 19, 2021 11:58 am by MaiBihar Media
नवादा जिले में सोमवार के दिन एक दर्दनाक हादसा हुआ। पंचायत चुनाव के लिए प्रचार में लगा ऑटो पलट गया। जिससे तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई व एक बच्चे की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई।
बच्चों की मौत के बाद गांव में मचा चीत्कार
बताया जा रहा है कि बरेव गोविन्दपुर सड़क पर लेदहा पंचायत की असमा-कझिया गांव के बीच प्रचार वाहन पलटने से चार बच्चे की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में चीत्कार मच गया।
प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन हुआ हादसा
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि सोमवार को प्रचार प्रसार का अंतिम दिन था। जिसको लेकर पंचायत के सभी प्रत्याशी अपना प्रचार कर रहे थे। इसी दौरान लेदहा पंचायत भाग 24 से श्रवण यादव की पत्नी निर्मला देवी जो पंचायत समिति का चुनाव लड़ रही हैं। जिसको लेकर रैली का आयोजन किया गया था।
रैली में बच्चे व अन्य लोग थे शामिल
रैली में बड़ी संख्या में बच्चे और अन्य लोग भी शामिल थे। जिसमें टेम्पो पर डीजे बंधा हुआ था और कुछ बच्चे वाहन पर बैठे हुए थे। समा और कझिया के बीच ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया जिसे ऑटो सड़क किनारे पलट गया। जिसपर सवार तीन बच्चों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। बकि एक बच्चे की मौत ईलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गई।
सभी बच्चों की उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष थी
सभी बच्चों की उम्र लगभग 10 से 12 वर्ष की थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहंुचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।