Published on October 18, 2021 8:30 pm by MaiBihar Media
सीवान के दरौंदा में नाबालिग के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। जहां बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ चार लोगों ने दुष्कर्म किया है और हत्या की नियत से पुल के पास पानी में फेंक दिया है। मामले में युवती के पिता ने महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें गांव के ही चार युवकों को नामजद बनाया गया है।
वहीं, घटना के बाद इलाके में ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया है और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया है। साथ ही जल्द गिरफ्तारी की मांग उठाई। फिलहाल आरोपी में शामिल एक अभियुक्त ने थाना में समर्पण करने की खबर आई है। बता दें कि पूरा मामला अभुई गांव की है।
जान बचाकर घर वापस गई युवती ने सुनाई आपबित्ती
मिली जानकारी के मुताबिक दरौंदा में 13 वर्षीय नाबालिग के साथ 14 अक्तूबर को चार लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किया गया और आरोपितों द्वारा किशोरी को झोर पुल के पास पानी में फेंक दिया गया। सभी आरोपी घटना का अंजाम देकर फरार होने में भी सफल रहे। हालांकि जानबचाकर घर जाकर युवती ने बाद घटना की सारी बातें परिजनों को बताई।
आवेदन में पिता ने बताया कैसे हुई घटना
पिता ने एफआईआर आवेदन में बतााय है कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री अपने मामा के घर से आ रही थी। तभी कोथुआ सारंगपुर मोड़ से गांव के दो शरारती युवक घर छोड़ने के लिए कह कर उनकी पुत्री को बाइक पर बैठा लिया। बाइक पर बैठाने के बाद चार की संख्या में शरारती युवकों ने मेरी पुत्री से सुनसान जगह पर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद पुत्री को झोर पुल के समीप मारपीट कर जख्मी कर फेंक दिया। जिसके बाद किसी तरह उनकी पुत्री जान बचाकर घर वापस आई।
पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन
वहीं, इस घटना के बाद 15 अक्टूबर को सीवान महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया। इस मामले में अभी तक शेष तीन आरोपी फरार चल रहे है। उधर, सोमवार को इस मामले के सामने आने के बाद से आक्राशित ग्रामीणों ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए धरना प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान ग्रामीणों ने महिला थाने की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।