Published on October 17, 2021 8:09 pm by MaiBihar Media
समस्तीपुर में दुर्गा पूजा के दौरान संस्कृति कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई थी बावजूद इसके जिले से नर्तकियों के साथ वर्दीधारी युवक ने ठुमका लगाया। दशमी को आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर प्रशासन ने संज्ञान लिया है। रोक के बाद भी आयोजित कार्यक्रम पर पुलिस की भद्द पीटने लगी। लिहाजा, मामले में एसपी ने बड़ा खुलासा किया है।
एसपी ने किया बड़ा खुलासा
एसपी ने जानकारी देते हुए मीडियाकर्मियों को बताया कि लड़कियों के साथ डांस करने वाला पुलिस कर्मी नहीं है। वह चौकीदार मदन पासवान का पुत्र है। उसने पिता की वर्दी पहन रखी है। बिना नौकरी पुलिस की वर्दी पहनना अपराध है। उसपर प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजा जाएगा। वीडियो वायरल होने के बाद से वह फरार हो गया है।
पिता के बदले ड्यूटी और फिर युवक करने लगा डांस
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला जिले के मोहनपुर ओपी क्षेत्र का है। जहां दुर्गा पूजा के दौरान नर्तकियों के डांस का आयोजन किया गया। और तो और इस कार्यक्रम में वर्दीधारी युवक ने नर्तकियों के साथ खुब ठुमके लगाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ने पटोरी डीएसपी को जांच कराने का आदेश दिया था। जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि बालाओं के साथ डांस करने वाला पुलिस कर्मी नहीं है। वह चौकीदार मदन पासवान का पुत्र है। वह पूजा के दौरान अपने चौकीदार पिता की वर्दी पहन कर ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान वह कार्यक्रम में स्टेज पर चढ़कर बालाओं के साथ ठुमके लगाने लगा।