Published on October 17, 2021 9:28 pm by MaiBihar Media

बिहार में पंचायत चुनाव चल रहा है। इस बीच दरभंगा के सिंहवाड़ा में पुलिस ने शराब की भारी खेप पकड़ बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, पुलिस ने दो जगहों पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा व यूपी से मंगाई जा रही 80 लाख की 658 कार्टन अंग्रेजी शराब को जब्त कर लिया गया। मौके से पुलिस ने तस्कर पति-पत्नी से साढ़े पांच लाख से ज्यादा रूपए भी बरामद किए हैं। मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि पुलिस ने यह कार्रवाई सिमरी थाने की पुलिस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की।

पंचायत चुनाव में शराब को खपाने की थी तैयारी-मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि राजीव राय पंचायत चुनाव में इस बार भी उम्मीदवार है। वह चुनाव के मद्देनजर ही हरियाणा से शराब की खेप मंगाकर दरभंगा के रास्ते मधुबनी के बेनीपट्‌टी ले जा रहा था। वह बेनीपट्टी में भी रहता है। वहीं अन्य तीन तस्करों में पुपरी के ही बहिलवारा के विकास कुमार व दुश्वारपट्टी के सुरेश राम और चालक उत्तर प्रदेश के बिजनौर के नैरौल टोला के शराफत अली का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें   राजधानी में बिहार बंद के दौरान जाप कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प

गिरफ्तार तस्कर में एक उप मुखिया

गौरतलब हो कि बरामद शराब की कालाबाजारी में अनुमानित कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी गई है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5.38 लाख रुपए, एक लक्जरियस गाड़ी भी बरामद की है और 7 तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। वहीं, शोभन चौक पर की गई कार्रवाई में 239 कार्टन शराब पकड़ी गई। यहां गिरफ्तार तस्करों में राजीव कुमार राय सीतामढ़ी जिले के पुपरी प्रखंड की पिट्ठा धरमपुर पंचायत का उप मुखिया बताया जाता है। वह पत्नी ममता कुमारी के साथ अपनी एसयूवी गाड़ी से शराब लदे ट्रक को लाइनर का काम कर रहा था।

यह भी पढ़ें   सीवान : मुल्तानी मिट्टी की बोरियों में छिपाकर लाई जा रही 20 लाख की शराब जब्त

यूपी में छिपाए गए शराब भी पुलिस को लगी हाथ

पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसकी गाड़ी से भी 9 कार्टन शराब पकड़ी गई और उसकी पत्नी के बैग से 5.38 लाख रुपए बरामद हुए। वहीं शराब की दूसरी खेप सिमरी-तारालाही पथ पर डीहरामपुर के पास यूपी नंबर के ट्रक के तहखाने में छुपाकर रखी गई 419 कार्टन बरामद की गई। इसमें उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला के पाली थाना क्षेत्र के लसकी निवासी टिंकू चौधरी व प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.