elephant

Published on October 17, 2021 1:40 pm by MaiBihar Media

नवादा में लौटे गजराज के आतंक से इस बार खतरा बिहार झारखंड के सीमावर्ती इलाके रजौली में है। यहां हाथियों के झुंड ने खाने की तलाश में कई घरों में तोड़फोड़ की और साथ ही फसलों को भी नष्ट किया। बताया जा रहा है कि शनिवार की अहले सुबह चित्रकोली गांव में हाथियों का झुंड घुस गया और जमकर लोगों को नुकसान पहुंचाया। वन विभाग की टीम 2 दिनों से हाथियों का रूट डायवर्ट करने में लगी है लेकिन अब तक सफलता नहीं मिल पाई है।

प्रशासन ने किया लोगों को अलर्ट

यह भी पढ़ें   नवादा : यूरिया के लिए आपस में भीड़े दो गांव के लोग, आठ लोग गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों के झुंड ने नवादा में पानी की टंकी के शेड को भी तोड़ दिया। कई मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। बताया जाता है कि झारखंड की जंगलों से भटक कर नौ हाथियों का झुंड शुक्रवार को नवादा जिला में प्रवेश किया था। जिसके बाद से लगातार वन विभाग की टीम इलाके के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है। बीते दिनों अधिकारी के द्वारा टायर जलाकर और सायरन बजाकर हाथियों को भगाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी और शनिवार की अहले सुबह रजौली के चित्रकोली गांव में हाथियों का झुंड घुस गया।

इससे पहले भी हाथियों की झुंड ने मचाया था आतंक

यह भी पढ़ें   शेखपुरा के रुम्मान स्टेट टॉपर तो औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रही सेकेंड टॉपर

बताते चलें कि कुछ माह पूर्व भी एक हाथी झारखंड के ही जंगलों से भटक कर नवादा आया था और भयंकर तबाही मचाई थी। तब हाथी ने जिले के कई प्रखंडों में घूम घूम कर लोगों पर हमला किया था और 5 लोगों की जान चली गई थी। सनकी हाथी की चपेट में आकर कई लोग जख्मी हो गए थे। तब लोगों को काफी नुकान पहुंचा था। इस बार गजराज के आतंक से लोग पहले ही सतर्क हैं। हालंकि उन्हें पिछली बार की नुकसान के बाद डर है कि अगर समय रहते प्रशासन काबू नहीं पाया तो फिर उन्हें इसबार भी क्षति पहुंचेगी।                              

यह भी पढ़ें   खेतीबारी : फसल में रोग लगने पर यूरिया का नहीं करें छिड़काव, जानिए वैज्ञानिकों ने क्या कहा
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.