Published on October 17, 2021 12:59 pm by MaiBihar Media
छपरा जिले के कोपा थाना के चौखरा बलुआ टोला गांव में शनिवार की देर रात अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दी। बदमाशों ने घटना को अंजाम तब दिया जब छात्र अपने घर के दरवाजे पर खड़ा था। वहीं इस घटना के बाद मौके गोली की आवाज सुनकर घर से बाहर निकले परिजनों ने शोर-गुल शुरू कर दिया। जिसके बाद घटनास्थल पर पड़ोसियों की भीड़ लग गई। जख्मी छात्र श्यामनाथ यादव का 23 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार बताया जा रहा है।
घटना को अंजाम देकर बदमाश हुए फरार
वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात कि जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। वहीं इस घटना के बाद गांव में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा।
गंभीर हालत में किया गया रेफर
परिजनों ने गंभीर रूप से जख्मी छात्र को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
पिता ने कहा- दरवाजे पर ही मारी बेटे को गोली
घटना के संबंध में पिता श्यामनाथ यादव ने कहा कि उनका पुत्र पिंटू कुमार यादव स्नातक का छात्र है। वह घर के दरवाजे पर खड़ा था। तभी गांव के ही करीब दर्जनभर युवक पहुंचे और उसके ऊपर गोली चला दी। गोली उसके सीने में लगी है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मुनेश्वर प्रसाद सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानाकरी ली व कहा कि मामले की जांच की जा रही है दो£षियोंे को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
जिले में अपराधियों का मनोबल बढ़ा
जिले में अपराधियों का बनाेबल इतना बढ़ा है कि वे आये दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे है। वहीं वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल भी जा रहे है।