credits google image

कोरोना की तीसरी लहर से निबटने के लिए सरकार व स्वाथ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। त्योहार के सीजन में दूसरे राज्यों से घर आने वाले व्यक्तियों की हर हाल में कोरोना की जांच की जाएगी। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने पत्र जारी कर निर्देश जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि पर्व को लेकर दूसरे राज्यों से काफी संख्या में लोग बिहार में आते है। इससे राज्य में राज्य में कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने की आशंका बनी हुई है।

वाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थलों पर होगी जांच
कोरोना के संक्रमण के प्रसार के नियंत्रण के लिए राज्य में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि स्थलों पर एंटीजन किट से जांच की जा रही है। बाहर से आने वाले वैसे सभी व्यक्तियों जिनका एंटीजन जांच पॉजिटिव है। उनका आरटीपीसीआर जांच करना सुनिश्चित किया जाएगा।

दूसरी डोज लेने के लिए लोगों से अपील
इसको ध्यान में रखते हुए इस बार विभाग ने पहल की है। पूजा पंडालों में टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। जो भी व्यक्ति अबतक टीकाकरण से वंचित हैं या दूसरा डोज नहीं ले पायें है उनसे टीकाकरण कराने की अपील भी की गई है। टीका लेकर ही त्योहार को मनाएं।

यह भी पढ़ें   सनकी युवक ने पत्नी व मासूम का गला काटा, पत्नी का कटा सिर ससुराल ले गया

पंडालों टीका के साथ जांच की भी सुविधा
मुख्य पूजा पंडालों में कोरोना जांच एवं टीकाकरण के लिए विशेष केंद्र बनाए गए हैं। वहां चिकित्सकों की टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। जहां लोगों को टीका देने के साथ-साथ अन्य लोगों की जांच की भी व्यवस्था की गई है।

संक्रमण से बचाव को लेकर बरती जा रही पूरी सतर्कता
संक्रमण प्रसार को रोकने के लिए विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है। पूजा के दौरान स्थानीय लोगों के साथ बड़ी संख्या बाहरी राज्यों से घर लौटे लोग प्रतिमा दर्शन व मेला देखने के मकसद से भ्रमण करते हैं जिसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें   असम में तेज आंधी व बिजली गिरने से दो बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की होगी तैनाती
टीकाकरण केंद्रों पर भीड़ के नियंत्रण को लेकर सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। साथ ही सत्र आयोजन से संबंधित सूचना का स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाएगा। ताकि लोग समया से आकर टीका व अपनी जांच करा सकें।

जागरूकता के लिए माइकिंग के किया जाएगा प्रचार-प्रसार
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए माइकिंग करायी जायेगी। जिसमें जानकारी दी जायेगी कि बिहार के बाहर से त्योहार में आने वाले लोग अपनी कोविड जांच अवश्य करवा लें तथा यदि अब तक उन्होंने कोरोना टीका नहीं लिया हो तो टीका केन्द्र पर आकर टीका लें।

यह भी पढ़ें   कोर्ट ने राज कुंद्रा की जमानत अर्जी की खारिज, कहा- समाज के लिए हानिकारक

जांच व टीका लगवाने के लिए आशा को मिली जिम्मेदारी
ग्रामीण क्षेत्रों में लौटने वाले व्यक्तियों की कोरोना जांच के लिए चिह्नित करने व उन्हें जांच केन्द्र तक लाने अथवा चलत टीम से जांच कराने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को दी गयी है। वहीं लाेगों से भी अपील की जा रही है कि सभी लोग बाहर से आने वाले व्यक्तियों को सत्रस्थल पर भेजें ताकि परेशानियों से बचा जा सके।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.