Published on October 15, 2021 12:46 pm by MaiBihar Media
कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए इस बार राजधानी पटना में रावण दहन का कार्यक्रम गांधी मैदान में आयाेजित नहीं किया जा रहा है। इसके लिए पहले से ही आयोजकों को निर्देश जारी कर दिया गया है। इस बाद कालिदास रंगालय में सांकेतिक तौर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसकोे लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है।
इस बार कोरोना को भी जलाया जाएगा
रावण दहन के साथ-साथ कुंभकरण, मेघनाद व करोना को भी जलाने की तैयारी की जा चुकि है। लोगों के बीच रावण दहन के कार्यक्रम को लेकर उहापोह की स्थिति बनी है मगर कार्यक्रम को स्थगित नहीं किया गया है। बल्कि उसे कालीदास रंगालय में शिफ्ट कर दिया गया है।
कलाकार पुतलों को अंतिम रूप देने में जुटे
अपकों बता दें कि दशहरा कमेटी की ओर से पुतला दहन को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। पुतलों को अंतिम रूप देने में कलाकार जुट गए है। दशहरा कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 66 वर्षों से गांधी मैदान में लगातार आयोजन होते आया है। इस बार कोरोना नियामों का पालन करते हुए व प्रशासन के निर्देशानुसार छोटे रूप में ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कोरोना का पुतला भी जलाया जाएगा।
कोरोना दहन का भी किया जाएगा आयोजन
आज शाम 4:30 से 5:30 बजे के बीच कालिदास रंगालय में रावण के साथ-साथ कोरोना दहन का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए 15 फीट का रावण, 13 फीट का मेघनाद, 15 फीट का कुंभकर्ण और 10 फीट का कोरोना का पुतला तैयार कर लिया गया है।