Published on October 15, 2021 1:55 pm by MaiBihar Media
सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन जारी है। लगातार कई माह से किसान अपनी मांगों को लेकर यहां डटे है। यहीं पर बनाए गए मंच के पास शुक्रवार को एक 35 साल के युवक का शव बरामद किया गया। इस युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है जिसका वीडियो वायरल हो गया है।
मंच के पास बैरिकेड्स से लटका मिला शव
अापकों बता दें कि मुख्य मंच के पास युवक का शव बैरिकेड्स से लटका हुआ बरामद किया गया है। उसके हाथ और पैर कटे हुए पाए गए है। वहीं इस घटना के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने दावा किया है कि इसे पीछे निहंग सिख के हांथ है। उन्होंने ही युवक ही हत्या कर दी है।
पुलिस ने शव को नीचे उतारा
खबरों के मुताबिक, आंदोलनकारी पुलिस को भी शव के पास नहीं जाने दे रहे थे। काफी देर के बाद बातचीत करने व लोगों को समझाने के बाद शव को नीचे उतारा गया और पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के कई निशान मिले है साथ ही उसके हाथ व पैर काट दिए गए है।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा- घटना के पीछे निहंग हैं
इस घटना के बाद संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि पूरी वारदात के पीछे निहंग हैं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए हरियाणा सरकार का पूरा सहयोग करेंगे। किसी को भी गलत करने का अधिकारी नहीं है।
जानिए क्या है वायरल वीडियो में
मामले से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें मृत युवक के पास कुछ निहंग खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं और कहते हैं कि यह रावण यहीं फूंका जाएगा। आज दशहरा हैं, आज मोदी को फूंकना है और मोदी के साथ इसको भी यही फूंका जाएगा। इसकी बॉडी भी नहीं देंगे।
पुलिस ने कहा- मामले की हो रही जांच
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि कुंडली, सोनीपत बॉर्डर पर जहां किसानों का प्रदर्शन चल रहा है। सुबह पांच बजे युवक का शव लटका हुआ बरामद किया गया है। उसके हाथ और टांग कटी हुई थी। हत्या किसने की यह फिलहाल साफ नहीं है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। एक वीडियो भी वायरल है, जिसकी हमारी टीम गहनता से जांच कर रही है।