Published on October 13, 2021 7:55 pm by MaiBihar Media
यूपी में मंगलवार की देर रात हुए ट्रक और ऑटो की टक्कर में गोपालगंज जिले के तीन मजदूरों की मृत्यु हो गई। दुर्घटना मिर्जापुर बहराइच हाईवे पर हुई। बुधवार की सुबह तीनों का शव उनके गांव पहुंचा तो घरवालों के बीच कोहराम मच गया। तीनों महम्मदपुर थाने के परसौनी गांव निवासी थे।
तीनों अर्थी उठी साथ तो लोगों की भर आई आंख
बताया जा रहा है कि रोजी रोटी की तलाश में बहराइच स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री में काम करने के लिए एक दिन पहले ही गए थे। परसौनी गांव में खबर मिलने के बाद मृतकों के घर संत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। जब तीनों का शव परसौनी पहुंचा तो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था, तीनों की एक साथ अर्थी उठी तो इलाके में सन्नाटा पसर गया। ग्रामीणों और परिजनों के सहयोग से तीनों शवों का अंतिम संस्कार किया गया।
लक्ष्य तक पहुंचने से पहले ही घटी दुर्घटना
जानकारी के मुताबिक तीनों मजदूर सोमवार को दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन से लखनऊ एक्सप्रेस से गोमती नगर गए थे। वहां से सभी बहराइच ऑटो से जा रहे थे। जैसे ही ऑटो प्लाईवुड कंपनी से एक किलोमीटर नजदीक पहुंची थी कि तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिसमें तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। एक मृतक की पत्नी ने बताया कि पति जब सोमवार को बहराइच जाने लगे तो छठ के मौके पर बच्चों के लिए कपड़ा लाने का वादा कर गए थे।