क्रूज पर ड्रग मामले में गिरफ्तार अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन की जमानत टल गई है। विशेष अदालत ने आर्यन की याचिका पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से (एनसीबी) से 13 अक्टूबर तक जवाब दाखिल करने को कहा है। उसी दिन सुनवाई भी होगी। ऐसे में दो दिनों तक आर्यन की जमानत टल गई है। बता दें कि फिलहाल शाहरुख का बेटा आर्यन अभी मुंबई में आर्थर रोड जेल में बंद है।
विशेष अदालत में सोमवार को एनसीबी के वकील एएम चिमलकर और अद्वैत सेठना ने एक हफ्ते का समय मांगा। ताकि वे जवाब और हलफनामा तैयार कर सकें। उन्होंने कहा, ‘जांच जारी है, एजेंसी ने काफी सामग्री जुटाई है। ऐसे में यह देखना जरूरी है कि क्या आर्यन को जमानत पर रिहा करने से जांच में बाधा तो नहीं आएगी?’
दरअसल, विगत दिनों पिछले हफ्ते मजिस्ट्रेट कोर्ट ने भी आर्यन को जमानत देने से इंकार कर दिया था। तब आर्यन के वकील ने इसका विरोध करते हुए कहा, ‘यह व्यक्ति की स्वतंत्रता का सवाल है। आरोपी को जमानत देने से जांच बंद नहीं होगी। मेरे मुवक्किल के पास से कुछ बरामद नहीं हुआ। एक हफ्ते से वह एनसीबी की हिरासत में है। दो बार उसका बयान हो चुका है।’ इस पर चिमलकर ने कहा, ‘एजेंसी को जवाब देने के लिए समय चाहिए।’ तब कोर्ट ने कहा कि आर्यन की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी।