Published on October 9, 2021 8:33 pm by MaiBihar Media
गोपालगंज के मीरगंज में एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि टीम ने कारबाइन के साथ सीवान के कुख्यात बदमाश के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस को पूछाताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है। जिसपर आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर की है।
एसपी ने किया बड़ा खुलासा-
इस बाबत एसपी ने आज प्रेस वार्ता किया और बताया कि कारबाइन सप्लाई के बारे में इनपुट मिला था कि कुछ लोग हथियारों की डील करने के लिए हथियार लेकर हथुआ आ रहे है। सूचना मिलने के साथ ही एसटीएफ और मीरगंज की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। नरैनिया रेलवे क्रासिंग के समीप छापेमारी की गई। छापेमारी में सीवान जिला के मुफ्सील थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी दिलीप शर्मा को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, जो कुख्यात बदमाश राजकुमार शर्मा का भाई है।
बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे बदमाश
बता दें कि एसपी ने बताया है कि हाल के दिनों में मीरगंज थाना क्षेत्र से आधुनिक हथियार बरामद होना यह बता रहा है कि बदमाश चुनाव से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। हालांकि पुलिस टीम ने इनकी मनसूबे पर पानी फेर दिया। आगे कहा कि पकड़ा गया बदमाश मीरगंज शहर में रहकर गिट्टी के धंधे का काम करता है।