sp aanaand

Published on October 9, 2021 8:33 pm by MaiBihar Media

गोपालगंज के मीरगंज में एसटीएफ और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि टीम ने कारबाइन के साथ सीवान के कुख्यात बदमाश के भाई को गिरफ्तार कर लिया है। मौके से कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस को पूछाताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है। जिसपर आगे की कार्रवाई जारी है। बता दें कि यह कार्रवाई पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर की है।

एसपी ने किया बड़ा खुलासा-

इस बाबत एसपी ने आज प्रेस वार्ता किया और बताया कि कारबाइन सप्लाई के बारे में इनपुट मिला था कि कुछ लोग हथियारों की डील करने के लिए हथियार लेकर हथुआ आ रहे है। सूचना मिलने के साथ ही एसटीएफ और मीरगंज की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। नरैनिया रेलवे क्रासिंग के समीप छापेमारी  की गई। छापेमारी में सीवान जिला के मुफ्सील थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी दिलीप शर्मा को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया, जो कुख्यात बदमाश राजकुमार शर्मा का भाई है।

बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे बदमाश

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : फिर वायरल बुखार से पीड़ित सात बच्चे हुए भर्त्ती, चपेट में करीब 300 बच्चे

बता दें कि एसपी ने बताया है कि हाल के दिनों में मीरगंज थाना क्षेत्र से आधुनिक हथियार बरामद होना यह बता रहा है कि बदमाश चुनाव से पहले किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। हालांकि पुलिस टीम ने इनकी मनसूबे पर पानी फेर दिया। आगे कहा कि पकड़ा गया बदमाश मीरगंज शहर में रहकर गिट्टी के धंधे का काम करता है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.