बिहार की दो विधानसभा सीटों कुशेश्वर स्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव में राजद ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है और उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी पूरी ताकत लगा रही है। इसी बीच नामांकन कार्यक्रम में कुशेश्वरस्थान विधानसभा पहुंची राजद नेत्री व पूर्व सांसद लवली आनंद गणेश भारती के विजय बनाने की अपील की।
क्या बोलीं लवली आनंद-उपचुनाव में राजद उम्मीदवार गणेश भारती के नामांकन के बाद बिरौल के खोरा गाछी मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लवली आनंद ने कहा कि कहा है कि मैं यहां एक गरीब और शोषित दलित के बेटा के पक्ष में वोट मांगने आई हूं, ताकि वह जब जीतकर जाए तो आम जनता के दुख दर्द को समझते हुए कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र का संपूर्ण विकास कर सके।
नामांकन के बाद क्या बोले राजद उम्मीदवार गणेश
वहीं, राजद उम्मीदवार गणेश भारती ने कहा कि मेरे पास कुछ नहीं है सिवाय कुशेश्वरस्थान की जनता के विश्वास और भरोसे के अलावा। यह लालू यादव का गरीबों के प्रति सहानुभूति और भरोसा ही है जिस कारण मुझ जैसे गरीब और दलित समाज के लोगों को आज समाज से जोड़ने के लिए प्रयास किया गया और मुझे कुशेश्वरस्थान विधानसभा से उम्मीदवार बनाया गया।
जेडीयू पर कसा तंज
आपको बता दें कि इस नामांकन कार्यक्रम की सभा में राजद के कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता अफजल अली खान ने कहा कि यहां आई भीड़ बता रही है कि जीत पक्की है। हर गरीब शोषित पीड़ित को मुख्य विचारधारा के साथ जोड़ते हुए राजद ने विकास की उम्मीद जताई है। कुशेश्वरस्थान की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। साथ ही जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा कि शशिभूषण हजारी के समय में क्षेत्र का क्या विकास हुआ, किसी से छिपा नहीं है। रैली की तस्वीर युवा नेता कारी ने ट्वीटर पर कुछ तस्वीरों को साझा भी किया है।