प्रतिकात्मक तस्वीर

पश्चिमी चंपारण में मूसलधार बारिश के कारण चौथी बार भपसा नदी का बांध टूट गया। जिससे बगहा स्थित दरदरी गांव के 24 घरों में घुसा गया। वहीं, पानी से अभी तक बची हुई फसल भी बर्बाद हो गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार की अहले सुबह लगभग चार बजे अचानक भपसा नदी का पानी घुस आने से भारी तबाही मच गई। लोग उस समय सो ही रहे थे। तभी मूसलाधार बारिश बीच भपसा का बांध टूट गया। बता दें कि चालू बरसात के ही दौरान भपसा नदी का यह बांध यहां चौथी बार टूटा है।

गांव में मचा हाहाकार-हैरान करने वाली बात यह है कि हाल ही में जल निस्सरण विभाग की फ्लड फाइटिंग टीम ने हाल ही में बांधकर दुरुस्त किया था। लिहाजा, लोगों को उम्मीद नहीं थी कि बांध ध्वस्त होगा। लेकिन जब गांव के दो दर्जन घरों में बाढ़ का पानी घुस आया तो ग्रामीणों के बीच हाहाकार मच गया। बची-खुची फसल बर्बाद हो गई। धान की तैयार हो चुकी बालियों के इस बार हुए नुकसान से तमाम ग्रामीण भारी सदमे में हैं। किसानों ने बताया कि गन्ना बर्बाद हो गया, धान की भी काफी बर्बादी हुई है। अब घर परिवार का खर्च चलाना मुश्किल होगा।

चौथी बार टूटा बांध, परेशान हुए गांव वाले

यह भी पढ़ें   जानिए, जातीय जनगणना को लेकर देश के किन 33 नेताओं को तेजस्वी ने लिखा पत्र

नौरंगिया दरदरी पंचायत के निवर्तमान मुखिया बिहारी महतो बताते हैं कि पहली बार बीते 31 अगस्त को यह बांध टूटा था, मरम्मत किया गया। लेकिन 19 सितंबर को बांध फिर टूट चला। 24 सितंबर को तीसरी बार बांध के टूटने पर फ्लड फाइटिंग टीम ने बांध की मरम्मत का काम शुरू कराया। लगभग एक सप्ताह तक काम चला और बांध को दुरुस्त कर लिए जाने का दावा विभाग के अधिकारियों ने किया था। लेकिन 6 सितंबर की अहले सुबह हुई मूसलधार बारिश के दौरान यह बांध एकबार फिर ध्वस्त हो गया है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.