Published on October 7, 2021 10:17 pm by MaiBihar Media
बिहार की दो विधानसभा सीटों कुशेश्वर स्थान और तारापुर में 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है। इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी बीच राजद ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी है। चुनाव में राजद ने भी अपना प्रत्याशी उतारा है और उसकी जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी पूरी ताकत लगा रही है। सूची से तेज प्रताप का नाम गायब होने के बाद सियासी गर्माहट तेज हो गई है।
उपचुनाव में राजद की कमान संभालने उतरेंगे लालू यादव
उधऱ लंबे समय से दिल्ली में रह रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी इस लिस्ट में शामिल हैं। वे स्वस्थ कारणों के चलते जमानत पर है। बिहार में उपचुनाव के प्रचार में उनकी मौजूदगी की बात कही जा रही थी। अब राजद ने आधिकारिक तौर पर स्टार प्रचारकों की लिस्ट में उनका नाम शामिल कर लिया है। वहीं, बिहार विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजद ने स्टार प्रचारकों की सूची से तेजप्रताप यादव का नाम गायब है।
शिवानंद तिवारी ने तेज के अलग होने की पुष्टि की
गौरतलब है कि राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने बुधवार को यह कह दिया था कि तेज प्रताप खुद राजद से अलग हो गए हैं। जिसके बाद आज सुबह यानी गुरुवार को खबर आई कि तेज प्रताप यादव कांग्रेस के एक नेता से मिलने जा रहे हैं, जहां वे उपचुनाव को लेकर चर्चा करने वाले हैं।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट से तेजप्रताप बाहर
वहीं, तेजप्रताप को स्टार प्रचारकों की लिस्ट से बाहर कर राजद ने यह संकेत दे दिया है कि पार्टी और उनके बीच अब दूरी बन चुकी है। तेजप्रताप अपने ही छोटे भाई और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। हाल ही में तेजप्रताप ने यहां तक कह दिया है कि लालू प्रसाद को दिल्ली में बंधक बनाकर रखा गया है। इसके बाद तेजस्वी को सफाई देने के लिए सामने आना पड़ा था।
स्टार प्रचारकों की लिस्ट ये दिग्गज हैं शामिल
राजद के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में लालू और तेजस्वी के अलावा अब्दुलबारी सिद्दीकी, जयप्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव, वृषिण पटेल, ललित कुमार यादव, मनोज कुमार झा, डॉ.तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, शिवचंद्र राम, अनिल कुमार सहनी, लवली आनंद, चंद्रहास चौपाल, भरत बिन्द, रामवृक्ष सादा, अनिल कुमार उर्फ साधू यादव और भरत मंडल के नाम शामिल हैं।