औरंगाबाद  में तीन साल का बच्चा घर के बाहर खड़ी कार में घुस गया। खेलत-खेतले बच्चे ने कार के अंदर इंट्री तो कर ली। लेकिन बच्चे के अंदर जाने के बाद कार का गेट बंद होकर लॉक हो गया, जिसके कारण दम घुटने से बच्चे की मौत हो गई। काफी देर बच्चा अंदर ही बंद रह गया। इस दौरान किसी की नजर उस पर नहीं पड़ी। घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के खुटहन गांव की है। मौत की जानकारी मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।  

स्विफ्ट डिजायर कार में दाखिल हो गया था बच्चा-मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चा प्रीतम राज सोनू राम का बेटा था। बताया जा रहा है कि स्विफ्ट डिजायर कार घर के दरवाजे पर ही पार्क थी। बच्चा वहीं खेल रहा था, अचानक से बच्चे की गायब होने के बाद बच्चों की ढूंढने की कोशिश की गई। इस दौरान जांच की गई तो उसमें बच्चा बेहोश पड़ा था।

परिजनों की मानें तो करीब डेढ़ घंटा बच्चा अंदर रहा। जांच के बाद तत्काल बच्चे को बाहर निकालकर हसपुरा रेफरल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक स्थिति देखते हुए बच्चे को बाहर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन उसे दाउदनगर के एक निजी क्लिनिक में ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें   WHO ने दुनिया के पहली मलेरिया वैक्सीन को दी मंजूरी, भारत के लिए भी बड़ी राहत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.