नवादा में विगत 15 दिनों से चल रही दो गांवों के बीच की रंजिश को सोमवार की रात झड़प में बदल हो गई। जिसमें दोनों पक्ष के लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। यह झड़प हिसुआ थाना क्षेत्र के मनवा और नरहट थाना क्षेत्र के झिकरुआ के बीच हुई। बताया जा रहा है कि यह विवाद यूरिया के लिए लाइन में लगने को लेकर शुरू हुई थी, जो हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। जहां आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस को भी भीड़ ने निशाना बनाया। इस हमले में थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों पक्ष के दर्जनों लोगों को आरोपी बनाया गया है।

रात की दुश्मनी को भूल सुलह करने सुबह पहुंचे थाना

यह भी पढ़ें   पड़ोसी के यहां मेहंदी तोड़ने गई दस साल की बच्ची के साथ रेप के बाद हत्या

मिली जानकारी के मुताबिक रात में एक दूसरे के जान के दुश्मन बने दोनों गांव के लोग सुबह होते ही दोनों गांव के लोग दुश्मनी भुलाकर एक साथ थाना पहुंच गए। आपसी समझौता हो जाने की बात कहकर गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने की मांग करने लगे। पुलिस ने बात नहीं मानी तो थाना का घेराव किया और थाना के सामने ही सड़क जाम कर दिया। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों की एक बात न मानी और मौके से खदेड़ दिया। लोग इतने उग्र थे कि पुलिस को थाना का मुख्य द्वार बंद करना पड़ा हालांकि कुछ ही मिनटों में पुलिस हरकत में आई और लोगों का मोवाईल से फुटेज बनाते हुए भीड़ को तितर-बतर करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस की हरकत में आते हीं दोनों गांव के लोग तितर-बितर हो गए।

15 दिनों से दोनों गांवों में चल रहा था विवाद

यह भी पढ़ें   जहानाबाद में चेकिंग की खौफ से दो बाइकों में हुई जोरदार टक्कर, दो की हुई मौत, दो जख्मी

आपको बता दें कि विवाद करीब 15 दिन पहले शुरू हुआ जब यूरिया खाद लेने के लिए लगी कतार में खड़े लोगों के बीच विवाद हुआ। इसी दौरान झिकरुया और मनवा के कुछ युवकों के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद से धीरे-धीरे तनाव बढ़ रहा था और एक दूसरे गांव के लोगों को देखकर अक्सर गाली गलौज हो रही थी। सोमवार की रात विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे और रोड़ेबाजी हुई। रात में किसी तरह पुलिस ने हालात को काबू में किया।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.