Published on October 6, 2021 10:05 pm by MaiBihar Media
लखीमपुर खीरी में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत मामले में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंत्री की इस्तीफे और बेटे की गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने इसके लिए छह दिन का अल्टीमेटम भी दिया है। हालांकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी इस्तीफा नहीं दे रहे हैं। वे जांच के लिए तैयार है। इधर खबर यह भी आई है कि सुप्रीम कोर्ट कल इस मामले में सुनवाई करेगा
मालूम हो कि बुधवार को मंत्री दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में अपने कार्यालय गए और करीब आधे घंटे रहे। इसके बाद वह गृहमंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर गए। बता दें कि मिश्रा के बेटे के खिलाफ हत्या का नामजद केस दर्ज होने के बाद मिश्रा की गृहमंत्री से पहली मुलाकात थी।
अब चार मांगों पर टिके राकेश टिकैत
किसान परिवारों से राहुल-प्रियंका के मुलाकात के बाद बढ़ती सियास के बीच भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा, “हमारी चार मांगें थीं: मुआवजा, नौकरी, मंत्री पुत्र की गिरफ्तारी और मंत्री की बर्खास्तगी। मुआवजा मिल गया। एफआईआर हुई, पर गिरफ्तारी नहीं हुई। हम छह दिन का समय दे रहे हैं। आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा प्रदर्शन होगा। सरकार यह न समझे कि 45 लाख रुपए में समझौता हुआ है। ऐसा लगता है तो सारा पैसा वापस कर दिया जाएगा।’
हर जांच को तैयार गृह राज्यमंत्री
दिल्ली पहुंचे गृहमंत्री से मुलाकात के बाद मिश्रा ने आरोपों से फिर इनकार किया है। उन्होंने कहा, प्रदर्शनकारियों के पथराव करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं को ले जा रही गाड़ी पलट गई। उसके नीचे आने से किसानों की मौत हो गई। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने कार में सवार लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मिश्रा ने कहा, ‘मैं और मेरा मेरा बेटा घटनास्थल पर नहीं थे। मैं किसी भी जांच के लिए तैयार हूं। जो दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
चन्नी और बघेल देंगे परिजनों को मुआवजा- कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की अगुवाई में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार देर शाम लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात की। उनके साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पंजाब के सीएम चरणजीत चन्नी, पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला थे। पहले यूपी सरकार की ओर से उन्हें जाने की अनुमति नहीं दी गई। बाद में अनुमति मिली तो उन्हें लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने-अपने राज्य की ओर से मृतक किसानों और पत्रकार के परिवार को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया। उप्र सरकार पहले ही 45-45 लाख दे चुकी है।