Published on October 5, 2021 8:24 pm by MaiBihar Media

राजधानी पटना स्थित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आज तेजस्वी यादव ने उदघाटन किया। इस दौरान बिहार में होने वाले उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पार्टी तारापुर एवं कुशेश्वरस्थान चुनाव लड़ेगी। हम सभी मतभेद को भूल कर राजद उमीदवार को भारी बहुमत से जिताएं। हम सभी सीट से चुनाव लड़ेंगे तभी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता को सम्मान जनक स्थान पर बैठा पाएंगे

मालूम हो कि बिहार में दो स्थानों पर उपचुनाव होने है। इसको लेकर एनडीए ने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है। वहीं, महागठबंधन में उहापोह की स्थिति मची हुई है। उपचुनाव में कांग्रेस की नाराजगी पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने कहा कि हम सभी का सम्मान करते हैं। हमलोग महागठबंधन के साथी है। जगदानंद ने कहा कि राजद मजबूत रहेगा तभी महागठबंधन के साथी दलों को सहयोग कर सकेगा। उपचुनाव को लेकर मदन मोहन झा से तीन बार बात हुई, हम सभी से सहयोग मांग रहे। हमारा मकसद विरोधियों को पटखनी देना है।

यह भी पढ़ें   तेजस्वी के करीबी मंत्री के करनामें आये सामने, नीतीश बोले- ट्रांसफर-पोस्टिंग में हुई थी गड़बड़ी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने हम राज्य के सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ सकेंगे, जब पार्टी के एक-एक नेता-कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में जुटेंगे। बूथ स्तर और पंचायत स्तर कर राजद को सक्रिय करेंगे। वो सभी वर्ग, तबके, जाति, धर्म के लोगों को राजद से जोड़ेंगे।

आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सरकारी आवास 1,पोलो रोड में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था। जिसमें आये उत्तर बिहार के सभी जिला अध्यक्षों, ज़िला प्रधान महासचिवों, प्रखंड अध्यक्षों ने शिरकत की। इस शिविर में तेजस्वी ने आह्वान किया कि उपचुनावों के दोनों कुशेश्वरस्थान और तारापुर सीटों पर राजद की जीत सुनिश्चित कराने का संकल्प लें। हम बूथ जीतेंगे तभी चुनाव जीतेंगे और सरकार बना पाएंगे। सात ही यह भी कहा की नकारात्मक सोंच छोड़ें, सकारात्मक रूप से खुले दिमाग से सब की बातों को सुने।

यह भी पढ़ें   जातीय जनगणना को लेकर नीतीश करेंगे विपक्ष के साथ बैठक, सर्वसम्मति से लेंगे निर्णय
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.