Published on October 3, 2021 9:57 am by MaiBihar Media
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव और बहन मीसा भारती पर पिता लालू यादव को बंधक बनाने का आरोप लगा डाला है। इसके साथ ही युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष कारी सोहैब पर एक महिला से रुपये एंठने का भी गंभीर आरोप लगाया। वहीं, उसका ऑडियो रिकार्ड अपने समर्थकों को सुनाया है। बता दें कि उक्त बयान तेज प्रताप ने शनिवार को अपने बनाये संगठन ‘छात्र जनशक्ति परिषद’ द्वारा आयोजित वर्कशॉप को संबोधन में कहा।
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख रहे कुछ लोग
अपने संबोधन में तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमने पापा लालू यादव को कहा कि हमारे साथ पटना चलिये। हमलोग साथ रहेंगे। राज्य के लोग खोज रहे हैं। उन्हें जेल से बाहर आये महीनों हो गये पर उन्हें बंधक बनाकर दिल्ली में रखा गया है, पटना नहीं आने दिया जा रहा है। आगे तेज प्रताप ने कहा कि दरअसल चार से पांच लोग राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का सपना देख लिये हैं पर उनका सपना नहीं पूरा होने वाला है। वो कौन लोग हैं उन्हें सब जानते हैं। उनका नाम लेने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया- पापा अस्वस्थ चल रहे हैं इसलिए हम किसी तरह का प्रेशर नहीं देना चाहते हैं। वे बीमारी से जूझ रहे हैं। कुछ लोग उसी का नाजायज फायदा उठा रहे हैं।
राजद संगठन को टूटने का भी किया दावा
आगे तेज ने यह भी कहा- पिता जी को जेल से आये हुए महीनों हो गया है। पापा पटना में रहते थे तो घर का दरवाजा खुला रहता था। वो आउटहाउस में बैठे रहते थे और महान जनता से मिलते रहते थे। पर कुछ लोगों ने क्या किया कि जनता से मिलने के लिए रस्सा बंधवा दिया ताकि जनता दूर रहे। अभी पार्टी में जो हो रहा है उससे संगठन बढ़ेगा नहीं बल्कि टूट जायेगा। ऐसे काम नहीं चलने वाला है।