BUS

यात्रियों की बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए दरभंगा से पटना के लिए आज से इलेक्ट्रिक बस का परिचालन शुरू कर दिया गया है। इस परिचाल ने यात्रियों को काफी सहूलियत मिलने वाली है। शनिवार के दिन राजधानी पटना में इसका विधिवत उद्घाटन किया गया। यह बस राेज सुबह 7:00 बजे से पटना के गांधी मैदान स्थित सरकारी बस स्टेंड से खुलेगी, जो भाया मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा हवाई अड्डा पर पहुंचेगी।

दरभंगा हवाई अड्‌डा से दोपहर 1:30 से वापसी का है समय– इलेक्ट्रिक बस दरभंगा से दोपहर को 1:30 बजे  मुजफ्फरपुर होते पटना के लिए दरभंगा हवाई अड्‌डा से चलेगी। यहां बता दें की इस इलेक्ट्रिक बस का भाड़ा 289 रुपए निर्धारित किया गया है। मालूम हो कि सरकारी बस का भाड़ा तीन प्रकार से निर्धारित किया गया है।

पहले से चल रहीं बसों का निर्धारित भाड़ा

यह भी पढ़ें   शताब्दी स्तंभ का उद्घाटन कर राष्ट्रपति ने विधानसभा परिसर में लगाया बोधिवृक्ष

प्राइवेट सामान्य बस का भाड़ा 250 रुपए एवं एसी बस का भाड़ा 350 रुपए निर्धारित किया गया है। सामान्य रूप से चलने वाली बसों का भाड़ा 107 रुपए निर्धारित किया गया है वहीं डीलक्स बस का 181 और एसी बस का भाड़ा 208 रुपए निर्धारित किया गया है।     

बस के परिचालन से यात्रियों को राहत

मालूम हो कि बस के परिचालन से बस यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। अब यात्रा करने में भी काफी आसानी होगी। यात्रियों ने बताया कि अब इलेक्ट्रिक बस के परिचालन से हमलोगों को भटकने की जरूरत नहीं है। आसानी से पटना गांधी मैदान से बस मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें   पकड़उआ विवाह : इलाज करने निकले थे डॉक्टर साहब और पकड़कर करा दी शादी

हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को भी होगी सहूलियत

मालूम हो कि दरभंगा एयरपोर्ट से विमान से यात्रा करने वाले यात्री भी इस बस की सेवा ले सकते है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बस से यात्रा करना काफी आरमदायक है और सेवा सीधे एयरपोर्ट के लिए मिल रही है तो लोगों को और आसानी हो जाएगी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.