शनिवार को गांधी जयंती पर सभापति और उद्योगमंत्री बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि खादी के वस्त्रों की बिक्री पर 30 फीसदी विशेष छूट ग्राहकों को दो अक्टूबर से मिलने लगेगी। गांधी जयंती पर शनिवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राज्य सरकार बिहार खादी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पहुंचाने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। इससे सभी को फायदा मिलने वाला है। इसके लिए टेक्सटाइल पॉलिसी बनाई जा रही है। जिससे आने वाले दिनों में व्यापार करने मेंे काफी सहूलियत मिलेगी।
पूर्णियां, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में भी खादी माॅल का हो रहा निर्माण – खादी उत्पाद के लिए पटना के अलावा पूर्णियां, मुजफ्फरपुर एवं भागलपुर में भी खादी माॅल का निर्माण किया जा रहा है। जिससे लोगों को खादी के कपड़े को खरीदने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। वहीं व्यापरियों के लिए काफी राहत वाली बात होगी।
बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने का हर संभव किया जा रहा प्रयास
वहीं इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। बिहार में उद्योगपियों को व्यापार करने में कोई परेशानी नहीं इसके लिए भी पहल की जा रही है। वहीं मंत्री ने उद्योगपतियों से भी अपील किया कि वे बिहार में आएं और अपने व्यापर को बढ़ाएं। यहां उद्योग करने की बहुत सारी संभावनाएं है। किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। उन्हें हर संभव मदद की जाएगी।