समस्तीपुर स्थित  काशीपुर गर्ल्स हाई स्कूल के पास ट्रक से मार्बल उतारने के दौरान दो मजदूर दब गए। इस दौरान एक की मौत हो गई। वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना तब घटी जब अचानक ट्रक पर लोड मार्बल फिसलकर नीचे गिर पड़ा।  घटना के बाद मौके अफरा-तफरी मच गई। वहीं, सूचना पाकर नगर पुलिस भी पहुंची और शव जब्त कर पोस्टमार्टम कराया।

मार्बल कारोबारी की हो रही खोजबीन- घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है और मार्बल कारोबारी के जांच में जुटी हुई है। मार्बल किस कारोबारी का इसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है। नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर ने बताया कि मार्बल के स्वामी के बारे में पता लगाया जा रहा है। जरूरत होगी तो उन पर केस दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक बूरी तरह से जख्मी मजदूर को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक की पहचान चकहाजी गांव के रामचंद्र सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह के रूप में की गई है। जबकि गंभीर रूप से जख्मी की पहचान रेवाड़ी गांव सिंदेश्वर पासवान के पुत्र राजीव पासवान के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर नगर पुलिस ने शव जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : कारबाइन बेचने पहुंचा था सीवान का कुख्यात, एसटीएफ ने हथियार के साथ दबोचा

घटना के संबंध में बताया गया है कि एक ट्रक कुछ मजदूर मार्बल उतार रहे थे। मार्बल पास के ही एक कारोबारी का था। लोगों ने बताया कि कुछ मजदूर ट्रक पर सवार थे। जबकि कुछ लोग नीचे में थे। ट्रक पर से मार्बल उतारने के दौरान अचानक मार्बल ट्रक से फिसलकर नीचे गिरने लगा। जिससे दो मजदूर संजय व राजीव दब गए। हल्ला होने पर लोगों ने मार्बल को तोड़-तोड़ मजदूरों को नीचे से निकाला। इस दौरान मौके पर ही संजय की मौत हो चुकी थी। जबकि राजीव की सांस चल रही थी। लोगों ने आनन फानन में राजीव को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

अन्य मजदूर हुआ फरार

यह भी पढ़ें   इंडिगो के दो विमान हवा में टकराने से बचे, बड़ा हादसा टला

अचानक मार्बल के नीचे मजदूरों के दबने से मौके पर कार्य कर रहे अन्य मजदूर वहां से फरार हो गए। आसपास के दुकानदारों ने रॉड आदि से मार्बल को तोड़ कर दबे हुए मजूदरों को बाहर निकाला। हालांकि तबतक एक की मौत हो चुकी थी। लोगों ने बताया कि वाहन लगाने के गलत तरीके कारण यह हादसा हुआ है। ट्रक को समतल में खड़ा नहीं किया गया था। जिस कारण ट्रक से मार्बल फिसल का सड़क पर भड़भड़ा गया।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.

यह भी पढ़ें   चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा और यूपी से मंगाई गई शराब को पुलिस ने किया जब्त, तस्कर पति-पत्नी गिरफ्तार