Published on October 2, 2021 9:15 pm by MaiBihar Media

जहानाबाद शहर से एक ऐसा मामला सामने आया है। जहां एक ट्रेफिक पुलिस से बाइक सवार युवक उलझ गया और मामला मार-पीट तक पहुंच गया। सड़क पर पुलिस की पिटाई होता देख लोगों का मजमा लग गया। मामला शहर के अस्पताल मोड़ के पास स्थित दरधा पुल की है। बताया जा रहा है पुल पर जाम हटवा रहे एक ट्रैफिक पुलिस के जवान को एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने बीच सड़क पर पटककर जमकर पीट दिया। अन्य पुलिस वाले जब वहां पहुंचे तो इसी बीच युवक सड़क पर ही अपनी बाइक को छोड़ भाग खड़ा हुआ।

पुलिसकर्मी ने बाइक को पिछे करने बोला था जिसपर भड़क गए युवक-प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कुछ लोगों ने जमीन पर गिरे पुलिस वाले को युवक के गिरफ्त से बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन तब तक हमलावर युवक ने अपना हाथ साफ कर दिया था। इधर कुछ ही देर में मौके पर कई अन्य पुलिस वाले पहुंच गए। लोगों ने बताया कि पुलिस के जवान की गलती इतनी ही थी कि वह ईमानदारी से अपनी ड्यूटी कर रहा था। जब उसने बाइक सवार युवक को जाम में जबरन आगे बढ़ने से रोका तो उसमे से एक युवक ने उक्त जवान को झटका देकर पहले जमीन पर गिरा दिया। उसके बाद उसके शरीर पर सवार होकर उसकी जमकर पिटाई कर दी।

यह भी पढ़ें   फर्जी एडीएम पर पत्नी ने ठोका मुकदमा, गिरफ्तारी के बाद लेनदारों का थाने में लगा तांता

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रहीं है और दोषी को जेल भेजा जाएगा। वहीं, ट्रैफिक इंचार्ज अजीत कुमार राय ने बताया की आज सुबह से ही नामांकन एवं रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण जाम लग रहा था। जाम हटवाने को ले ट्रैफिक जवान मुस्तैदी से अपना ड्यूटी कर रहे थे। इसी बीच एक बाइक सवार युवक बीच सड़क पर अपनी बाइक खड़ी कर रखी थी, जिसे हटने को कहा गया तो वह दंबगई दिखते हुए पुलिस जवान पर हमला कर उसके साथ मारपीट करने लगे। पुलिस के अनुसार एक युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। पुलिस ने बाइक को भी जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।  

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.