बच्चों में वायरल का प्रकोप बिहार में कम होने का नाम नहीं ले रह है। बड़ी खबर पटना स्थित एनएमसीएच से आई है। जहां दो बच्चियों की मौत हो गई है। वहीं, चार अस्पतालों के ओपीडी में 423 बच्चे पहुंचे। जिसमें 43 बच्चे वायरल से पीड़ित है तो अन्य सर्दी, खांसी और वायरल निमोनिया से पीड़ित मिले हैं। इनमें तीन बच्चे को भर्ती किया गया है।
गंभीर स्थिति से गुजर रहे बच्चों को किया गया भर्ती- बताया जा रहा है कि शिशु विभाग ने उन बच्चों को ही भर्ती किया जिनकी गंभीर स्थिति थी। बता दें कि इन चार अस्पतालों में राजधानी का पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और पटना एम्स शामिल है। जहां वारल बुखार समेत अन्य बीमारियों से पीड़ित बच्चों के आने का सिलसिला जारी है।
मालूम हो कि एनएमसीएच में अबतक 15 बच्चों की मौत हो चुकी है। आज यानी मंगलवार को एनएमसीएच में दो बच्चियों की हुई मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत बच्चियों में एक डेढ़ साल की बच्ची बाढ़ और एक दो महीने की बच्ची पटना की रहने वाली थी।
राजधानी के चारों अस्पतालों में तीन बच्चों को किया गया भर्ती
ठीक इसी तरह पीएमसीएच के शिशु विभाग में 129 बच्चे आए। इसमें 12 बच्चे वायरल के लक्षण लेकर आए थे। वायरल निमोनिया से पीड़ित दो बच्चों को भर्ती करने की जरूरत पड़ी। ऐसे ही पटना एम्स के शिशु विभाग के ओपीडी में 136 बच्चे आए। किसी बच्चे को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। वहीं, आईजीआईएमएस के शिशु विभाग में 66 बच्चे आए। किसी को भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। एनएमसीएच के ओपीडी में मंगलवार को 43 बच्चे वायरल बुखार, सर्दी खांसी से पीड़ित पहुंचे। जिसमें एक बच्चे को भर्ती किया गया है।