Published on September 29, 2021 8:46 pm by MaiBihar Media
बगहा से दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक साइकिल सवार को बचाने में 40 यात्रियों से भरी बस बांस के झुरमुट में जा घुसी और साइकिल सवार युवक भी बूरी तरह से जख्मी हो गया। साथ ही अस्पताल ले जाने के क्रम में दम भी तोड़ दिया। इस घटना में उधऱ बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बता दें कि घटना बगहा-लौरिया एनएच-727 पर चौतरवा थाना के बसवरिया चौक के पास की है।
तेज रफ्तार के कारण घटी घटना- मिली जानकारी के मुताबिक बेतिया से बगहा जा रही लवकुश बस एक साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित होई और बांस के झुरमुट में घुस गई। इस घटना में साइकिल सवार व बस में सवार सभी यात्री घायल हो गए। घटना का कारण यात्री तेज रफ्तार बता रहे हैं। साइकिल सवार को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में ही मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान बसवरिया निवासी 14 वर्षीय गैसू अंसारी के रूप में हुई है।
बस छोड़ कर फरार हुआ चालक
घायलों की मानें तो बस की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान सामने से साइकिल सवार आ गया। जिसे बचाने के क्रम में बस चालक ने संतुलन खो दिया और बस साइकिल सवार को चपेट में लेते हुए बांस के झुरमुट में जा घुसी। इसके बाद बस चालक बस छोड़ फरार हो गया।