Published on September 28, 2021 8:21 pm by MaiBihar Media
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल यानी 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड में होगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। गांव की सरकार चुनने के लिए मतदाताओं में भी काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। मतदान के दौरान मतदान की तिथि को वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के 90 मिनट पूर्व पीठासीन पदाधिकारी मॉक पोल शुरू करेंगे। मॉक पोल खत्म होने के बाद मतदान की प्रक्रिया सुबह 7:00 बजे हर हाल में शुरू करा देना होगा। पीसीसीपी टीम को निर्देश दिया गया है कि सुबह 4:30 बजे प्रातः तक सभी मतदान केंद्रों पर पीठासीन पदाधिकारी को ईवीएम एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करा देना होगा।
सीवान 236 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग -बात अगर सिर्फ सीवान की करें तो यहां भी पंचायत चुनाव को लेकर द्वितीय चरण में 236 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। बोगस वोटिंग पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी। इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रत्येक मतदान केंद्र पर बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की है। आयोग ने बताया है कि गड़बड़ी फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध शक्ति से अवश्य करवाई किया जाए।
छह पदों के उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे वोटर-आपको बता दें कि इसबार सीवान जिले में दूसरे चरण में 131897 मतदाता 1614 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मुखिया के 175, पंचायत समिति सदस्य 110, सरपंच 96, जिला परिषद 02, ग्राम पंचायत सदस्य 865 और पंच के लिए 355 प्रत्याशी मैदान में है। पहली बार पंचायत चुनाव में 4 पदों का ईवीएम से और मतदान दो पदों का चुनाव बैलेट पेपर से होगा। मालूम हो कि पंचायत चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को आयोग ने फोटो पहचान पत्र के रूप में 16 प्रकार के दस्तावेजों को मान्यता दी है।