बिहार में पंचायत चुनाव चल रहे हैं और लोग चुनावी रंग में भी रंग गए है। समर्थक अपने नेता के खिलाफ एक भी बात सुनने को तैयार नहीं है। जिसको लेकर आए दिन अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। इसी कड़ी में चनपटिया प्रखंड के मनुआपुल थाना क्षेत्र के तुनिया गांव में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना रविवार की रात करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने जमकर हमला कर दिया। इस घटना में जमादार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जीएमसीएच में भर्ती कराया गया था।
गांव में तनाव, जानिए क्या है पूरा मामला
तुनिया विशुनपुर पंचायत के धर्मशीला देवी तथा सरोज देवी चुनाव लड़ रही है। जिसमें एक का चुनाव चिह्न कमल दवात तथा दूसरे का चुनाव चिह्न मोती का माला है। प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न वाले गंजी उनके समर्थक पहने हुए थे। इसी को लेकर गांव में विवाद शुरू हो गया। ग्रामीणों की माने तो एक समर्थक का गंजी उसके विपक्षी उम्मीदवार के समर्थक ने फाड़ दिया। इसी क्रम में यह भी अफवाह उठा कि वोटरों के बीच मुर्गा भात का भोज चल रहा है। जिसको लेकर गांव में तनाव कायम हो गया।
घायल जमादार जीएमसीएच में भर्ती
एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय ने बताया कि घायल जमादार रामबाबू चौधरी को जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। हमला करने वालों में शामिल तुनिया निवासी असमत अंसारी व शफीक मियां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
12 नामजद व 80 अज्ञात मुकदमा दर्ज
एसडीपीओ ने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। जिसमें 12 नामजद व 80 अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है। उपद्रवियों की पहचान के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है। घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
हमलावर ने बांस से जमादार पर हमला कर दिया
बताया गया कि मनुआपुल थाना को सूचना मिली कि तुनिया में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच तनाव है। उसी समय जमादार गश्ती पर निकले थे। मामले की सूचना थानाध्यक्ष ने फोन पर जमादार रामबाबू चौधरी को दी। मौके पर तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया। जमादार तुनिया पहुंचे। जहां सरोज देवी के पति राजन कुमार तथा धर्मशीला देवी के पति संतोष चौधरी मौजूद थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि जमादार के पहुंचने के पहले से राजन व संतोष ग्रामीणों को समझा रहे थे कि वोट जिसे भी दें, आपस में विवाद नहीं करें। इससे गांव में फूट पड़ जाएगी। सामाजिक सौहार्द खराब हो जाएगा। जमादार वापस गाड़ी के तरफ लौटने लगे। उनके साथ राजन व संतोष चौधरी भी थे। गांव में अंधेरा था उसी बीच किसी एक हमलावर ने बांस से जमादार पर हमला कर दिया।
मौजूद पुलिसकर्मी जमादार को उठाकर अस्पताल ले गए
जमादार रामबाबू चौधरी को गंभीर चोट पहुंची। जिससे वे मौके पर ही गिर कर बेहोश हो गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मी जमादार को उठाकर अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय व थानाध्यक्ष भी गांव में पहुंचे। हमले में शामिल दो आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे पूछताछ चल रही है।