कृषि कानूनों को निरस्त करने तथा एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसानों का आज दस माह पूरा हो रहा है। इस दस माह पूरे होने के मौके पर किसानों द्वारा भारत बंद कराया जा रहा है और इस बंद का बिहार में महागठबंधन द्वारा पूर्ण समर्थन है। कल यानी रविवार को देर शाम कई जगहों पर मशाल जुलूस भी निकाला गया। वहीं, एक बार फिर से तेजस्वी ने समर्थन करते हुए कहा है कि सोमवार को पार्टी के नेता और कार्यकर्ता पूरे बिहार में सड़क पर उतरेंगे। इसके लिए उन्होंने पार्टी के अलावा सभी व्यवसायियों, कर्मचारियों, मजदूरों एवं आम लोगों से अन्नदाताओं के समर्थन में बन्द को सफल बनाने में सहयोग और समर्थन देने की अपील की है।

बुद्धा स्मृति पार्क से पटना में निकलेगा बंद का जुलूस– मालूम हो कि पटना में भारत बंद करने में अपना योगदान देने के लिए पटना में बुद्धा स्मृति पार्क से राजद सहित महागठबंधन के सभी दलों का जुलूस और प्रदर्शन निकलेंगे। और न्यूनतम समर्थन मूल्य को हर किसान का कानूनी अधिकार बनाया जाने क मांग करेंगे। वहीं, राजद की ओर से राज्य के सभी जिला अध्यक्ष, जिला प्रधान महासचिवों सहित पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को महागठबंधन के साथियों के साथ मिलकर भारत बंद को सफल बनाने की अपील की गई है।

भारत बंद कराने से पहले तेजस्वी ने क्या कहा

यह भी पढ़ें   आज सीएम बिहार दिवस का करेंगे उद्घाटन, गांधी मैदान में कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति

तेजस्वी ने भारत बंद को सफल बनाने की अपील कर कहा कर सरकार से मांग की है कि किसानों के साथ वार्ता प्रक्रिया शुरू की जानी चाहिए क्योंकि वे दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं। कृषि कानूनों को निरस्त करने तथा एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर किसानों का ऐतिहासिक’ संघर्ष 10वें महीने में पहुंच गया है। इतना ही नहीं आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि हद की बात तो यह है कि किसानों से बिना चर्चा के ही तीनों काले कानून लागू कर दिये गये हैं जिन्हें केन्द्र को वापस लेना होगा। उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को हर किसान का कानूनी अधिकार बनाया जाए।

मोदी कार्यकाल में कम हुई है किसानों का आय- तेजस्वी

यह भी पढ़ें   आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव कल आएंगे पटना, पार्टी कार्यालय में जलाएंगे लालटेन

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा किसरकार पर हठ करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र संघर्षरत किसानों से बातचीत करने से इनकार कर रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के वादे करते करते सरकार कुछ और कर रही है। उन्होंने आंकड़ों का उल्लेख करते हुए दावा किया कि अगर एक किसान परिवार की 2012-2013 की आय के साथ 2018-2019 की आय की तुलना की जाए तो 48 फीसदी से घटकर आय 38 फीसदी रह गई है।

भारत बंद का आप पार्टी ने भी किया समर्थन वहीं, 27 सितंबर को संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद का आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन किया है। पार्टी के बिहार प्रभारी व दिल्ली के विधायक संजीव झा ने कहा कि सभी जिलों में पार्टी के कार्यकर्ता भारत बंद की सफलता के लिए भाग लेंगे और नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के 10 माह पूरे होने पर किसानों के हक के लिए आवाज उठाएंगे। उन्होंने कहा कि ने कहा कि बंद के दौरान एंबुलेंस सेवा और आवश्यक सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें   छपरा : एसडीओ के बॉडीगार्ड ने खुद की कनपट्टी में मारी गोली, मौत
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.