Published on September 27, 2021 1:43 pm by MaiBihar Media
बिहार पंचायत चुनाव में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को झटका लगा है। दरअसल, पंचायती राज मंत्री की चचेरी भाभी मीणा देवी मुखिया पद का चुनाव हार गई। मालूम हो कि वो मुंगेर के तारापुर प्रखंड के माणिकपुर पंचायत से चुनावी मैदान में थीं।
उन्हें पंचायत की निवर्तमान मुखिया किरण देवी ने 152 वोटों के अंतर से हराया। बता दें कि किरण देवी पूर्व मंत्री डॉ. मेवालाल चौधरी की चचेरी भावज हैं। वहीं, एक बार फिर मुखिया बनी किरण चौधरी ने कहा कि हमारे काम को जनता ने सम्मान दिया है और मुझे दोबारा चुना है।
जनता के दोबारा चुनने के लिए मैं जनता को धन्यवाद देती हूं। बचे हुए कार्य करवाना मेरी प्राथमिकता रहेगी। आपको बता दें कि जीत दर्ज कर चुकीं किरण चौधरी ने भी माना कि राजनीतिक रसूख से आने वाले परिवार के सदस्य को हराना मुश्किल था, लेकिन जनता का आशीर्वाद मुझे मिला है।