Published on September 27, 2021 10:25 pm by MaiBihar Media
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चेहल्लुम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन और अन्य कर्बला के शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही मुख्यमंत्री ने चेहल्लुम को आपसी भाईचारा, पारस्परिक प्रेम, सामाजिक सद्भाव, शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की प्रदेश व देशवासियों से अपील की।
इसके उपरांत मीडियाकर्मियों से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक व्यक्ति का सचेत रहना नितान्त आवश्यक है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय सोशल डिस्टेेंसिंग है। आप सब घर के अंदर ही इबादत करें। आपके सहयोग से ही इस महामारी से निपटने में सफलता मिलेगी।
अंत में मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरत इमाम हुसैन और तमाम शोहदाये कर्बला के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि के लिए हम सबको उनसे प्रेरणा लेकर नफरत के विरूद्ध इंसाफ, सच्चाई, भलाई और हक के परचम को बुलंद रखने का संकल्प लेना चाहिए। हजरत इमाम हुसैन की कुर्बानी अमर है।