20 अक्टूबर के बाद से बनने वाले आरसी और डीएल के फॉर्मेट में बदलाव को लेकर परिवहन िवभाग तैयारी कर रहा है। परिवहन विभाग प्रदेश भर में वाहन रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस के कार्ड में बदलाव को लेकर एक नया फॉरमेट तैयार कर रहा है। अब लोगों को नए फॉर्मेट में आरसी और डीएल कार्ड दिया जाएगा।
अन्य राज्यों की तरह ही होगी कार्ड का डिजाइन-वहीं परिवहन विभाग के वरीय अधिकारियों ने बताया कि जो दूसरे राज्यों जैसे, बंगाल, झारखंड, ओडिसा, राजस्थान, यूपी आदि में डीएल और वाहन रजिस्ट्रेशन कार्ड का डिजाइन है वही डिजाइन बिहार में बनने वाले आरसी और डीएल के कार्ड की तरह होगा। पूरे भारत भर में एक आरसी(RC) और डीएल कार्ड लागू करने के लिए प्रदेश के सभी डीटीओ को सूचित कर दिया गया है। जिसको लेकर कवायाद जारी है।
पूराने कार्डधारियों को नहीं होगी कोई परेशानी
नए बदलाव के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन को लेकर कोई कंफ्यूजन किसी भी तरह का नहीं होगा। वहीं जिनके के पास पुराने आरसी और लाइसेंस है। उनलोगों को नए फॉर्मेंट आने के बाद कोई परेशानी नहीं होगी। पुराने आरसी और डीएल को रिन्युअल कराने पर नए फॉर्मेट वाला कार्ड दिया जाएगा।
परिजनों का मोबाइल नंबर जोड़ा जाएगा
आरसी और डीएल के नए फॉर्मेट में घर के परिजन का मोबाइल नंबर जोड़ा जाएगा। इसके अलावा माइक्रोचिप और क्यूआर कोर्ड से लैस किया जाएगा। इससे लोगों को काफी सहूलियत होगी। कई तहर की परेशानियों से बचा जा सकता है। कार्ड के खो जाने पर अगर किसी व्यक्ति को मिलता है तो कार्ड पर अंकित मोबाइल नंबर पर कॉल करके वह जानकारी दे सकता है।
हादसे के बाद चालन व वाहन की जानकारी जुटाने में होगी आसानी
वहीं किसी कारण से अगर कोई हादसा होता है तो चालक और वाहन के बारे में जानकारी जुटाने में काफी सहूलियत होगी। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बताया कि इससे ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभालने वालों को भी काफी सुविधा मिलेगी।