विगत दो दिनों हुई दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक इनका नाम उमंग और विनय मोटा हैं। पूछताछ में उमंग ने खुलासा किया इस शूटआउट के लिए उसे टिल्लू उर्फ ताजपुरिया ने बोला था। वारदात से पहले उसने दोनों बदमाशों के साथ रोहिणी कोर्ट की रेकी की थी। विनय को उमंग ने अपने साथ इस साजिश में शामिल किया था।

दोनों ने कई बातों का किया खुलासा- पुलिस जांच में यह भी पता चला कि उमंग ने ही हमलावरों को किराए के कमरे में ठहराया था। वारदात वाले दिन इन लोगों ने वकील की ड्रेस खरीदी और कार से रोहिणी कोर्ट पहुंचे। उनको जितेंद्र को मारकर वापस कार में लौटकर फरार होना था। लेकिन ‘गोगी’ की हत्या तो कर दी लेकिन भाग नहीं सके। जवाबी कार्रवाई में दोनों को पुलिस ने मार गिराया।

सीसीटीवी फुटेज पर हुई कार्रवाई

यह भी पढ़ें   सीवान : जुल्फिकार की पत्नी ने लगाई डीआईजी से सुरक्षा की गुहार, एक्शन में आए एसपी

इतना ही नहीं पुलिस ने पूछताछ में पाया है कि शूटआउट के पहले दोनों हमलावरों को उमंग और विनय अपने साथ कार में लेकर रोहिणी कोर्ट गए थे। उस वक्त वे भी वकील की यूनिफार्म पहने हुए थे। जैसे ही पता चला हमलावर राहुल और जग्गा मारे गए तो वे फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोनों को पकड़ा है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.