Published on September 26, 2021 9:58 pm by MaiBihar Media

तूफान गुलाब का असर बिहार में आंशिक रूप से नजर आ रहा है। लिहाजा कई क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ गरज और ठनका गिरने की खबर सामने आई है। इस कड़ी में शेखपुरा से एक ऐसी खबर सामने आई। जहां धान के खेत में खाद डाल रहे किसान पर ठनका गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची करण्डे थाना की पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर यूडी केस दर्ज कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल शेखपुरा भेज दिया।

डॉक्टर थे नदारद -हालांकि पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल शव पहुंचने के बाद अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे। परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने और लोजपा जिलाध्यक्ष के गुस्सा होने के बाद सिविल सर्जन डॉक्टर अस्पताल पहुंचे। और फिर मृतक किसान का पोस्टमार्टम किया गया।

यह भी पढ़ें   यूपी में भटक रहे बिहार के किसान, खाद और सस्ते दाम में डीजल की बढ़ी ब्लैक मार्केंटिंग

कैसे घटी घटना

मिली जानकारी के मुताबिक घटना शेखपुरा के करण्डे थाना क्षेत्र अंतर्गत छठीयारा गांव की है। जहां रविवार को खेत में खाद डालने के दौरान हुई वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी। मृतक की पहचान छठीयारा गांव निवासी 50 वर्षीय योगेंद्र पासवान के रूप में हुई।

वहीं, अन्य किसान अपने खेतों की तरफ घूमने निकले तो किसानों ने मृतक योगेंद्र पासवान का शव खेतों में पड़ा देखा। ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव को गांव लाया गया। जिससे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी। योगेंद्र पासवान को मृत देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। वहीं, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर परिजनों से लोजपा जिलाध्यक्ष मिले और उन्होंने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें   शेखपुरा : महाभारत काल से जुड़े शिव-पार्वती मंदिर में जलाभिषेक को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.