बंगाल की खाड़ी के पश्चिम तरफ स्थित झारखंड, बिहार में आंशिक असर दिखाई देगा। बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को गहरे दबाव के रुप में परिवर्तित हो गया। जो चक्रवाती हवा के रुप में सक्रिय हो गया है, यह गुलाब तूफान के नाम से जाना जा रहा है। यह गुलाब तूफान ओडिसा होते हुए आंध्र प्रदेश के कलिंगापट्टम की तरफ बढ़ रहा है।

बिहार-झारखंड में दिखेगा कम असर -मौसम विभाग ने बताया है कि 48 घंटे के अंदर तूफान आंध्र प्रदेश के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने का अनुमान है। इस दौरान 75 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेगी। जिसकी वजह से ओडिसा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार है। वहीं, बिहार-झारखंड में इसका कम असर नजर आएगा। हालांकि, इस दौरान आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। एहतियात के तौर पर पहले ही मौसम विभाग ने बिहार के 11 जिलों में अलर्ट जारी किया है।

इन 11 जिलों के मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यह भी पढ़ें   सीवान में मुखिया के पति व भांजे की गाेली मारकर हत्या, 5 थानों की पुलिस गांव में पहुंची

बंगाल की खाड़ी में गुलाब तूफान की सक्रियता के वजह से बिहार के जिन जिलों के लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उसमें उत्तर-पश्चिम और दक्षिण मध्य स्थित पूर्वी-पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, पटना, गया, बक्सर सहित 11 जिले शामिल है। जहां के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान बिहार के अधिकांश हिस्से में आसमान पर बादल छाया रहेगा। विभाग ने बताया है कि पांच से 16 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पूर्व और दक्षिण-पूर्व की तरफ हवाएं चलेगी। जिससे गर्मी से राहत रहेगी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.