जिले में यूरिया की कालाबाजारी का खेल रोकने के लिए विभाग कई तहर के हथकंडे अपना रहा है, सख्ती भी बतरी जा रही है पर अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे है। दुकानदार कालाबाजारी के नए-नए तरीके राेज तालाश रहे है। तय दम पर जिले के किसानों को खाद उपलब्ध कराने के लिए विभाग का दबाव को देखते हुए जिले के कई दुकानदारों ने रात के अंधेरे में कालाबाजारी शुरू कर दी है। जिसके चलते किसानों को तय कीमत से ऊंचे दामों पर खाद मिल रहा है। किसानों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

पीओएस मशीन ने खोली कालाबाजारी की पोल-किसानों की परेशानी के बीच कालाबाजारी का एक मामला इसलामपुर प्रखंड से सामने आया है। स्थानीय दुकानदार की चोरी पकड़ी गई। पीओएस मशीन ने ही कालाबाजारी की पूरी पोल खोलकर रख दी है। यह पूरा मामला रात में यूरिया को बचने का है। मामले की जांच करते हुए तत्काल दुकान का रजिस्ट्रेशन विभाग के अधिकारियों ने रद्द कर दिया गया है। साथ ही कॉर्डिनेटर और बीएओ से इस कारनामे के लिए स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

डीएओ ने कहा- मुकदमा भी हो सकता है दर्ज
डीएओ संजय कुमार ने बताया कि ऑनलाइन पीओएस मशीन की निगरानी में इसलामपुर में उर्वरक बेचने की बात सामने आई है। यहां रात के अंधेरे में मशीन पर किसान का अंगूठा लिया गया है। जो इस बात को बताता है कि दुकानदार रात के अंधेरे में दुकानदार खाद को बेच रहा था । तत्काल दुकान का निबंधन रद्द कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। अगर निर्धारित दर से अधिक कीमत पर उर्वरक बेचने का मामला सामने आया तो दुकानदार पर मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव : आयोग ने तय किया चुनाव प्रचार के लिए वाहनों की संख्या, खर्च की सीमा भी निर्धारित

सही दाम पर खाद मिले इसके लिए हो रही पहल
डीएअो ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड के बीएओ एवं कॉर्डिनेटर को खाद की बिक्री पर कड़ी नजर रखने की जबावदेही सौंपी गई है। ताकि किसानों को सही समय पर और निर्धारित मूल्य पर उर्वरक मिल सके। लेकिन इसलामपुर प्रखंड के इस दुकान से रात में उर्वरक बेचने का मामला सामने आया है। इस आलोक में बीएओ और कॉर्डिनेटर से भी स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

कई जगहों पर की गई है छापेमारी
डीएओ ने बताया कि जिले के किसानों ने कई बार शिकायत की थी। जिसकों लेकर कई जगहों पर छापेमारी की गई थी जिसमें तीन प्रखंड नगरनौसा, राजगीर एवं इसलामपुर में अवैध भंडार पाया गया था। जिसमें करीब 1632 बोरा यूरिया को जब्त किया गया है। जब्त उर्वरक को विभागीय स्तर से किसानों को बेचा जाएगा और राशि राज्य सरकार के खाते में जाएगी। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा नगरनौसा में 1500, इसलामपुर में 92 और राजगीर में 42 बोरा यूरिया जब्त किया गया था।

यह भी पढ़ें   नालंदा : जहरीली शराबकांड में 3 और लोगों की मौत, अबतक 14 मरे
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.