गोपालगंज जिले में शराबबंदी की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। अब पंचायत चुनाव जुटे प्रत्याशी भी अपने समर्थकों की हर ख्वाहिश को पूरा करने में जुटे है। चोरी छिपे ही सही पर शराब आसानी से मिल जा रही है। चुनाव है तो जोर-शोर से काम जारी रहे इसके लिए हर जुगत लगाई जा रही है। इसी कड़ी में भगवानपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मुखी सिंह के चुनाव प्रचार में शामिल प्रचार वाहन (बोलोरो) के चालक ने नशे में धुत होकर गाड़ी से सात लोगों को रौंद डाला। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। यह दर्दनाक हादसा कटेया थाने की भगवानपुर पंचायत के कुर्मी टोला में हुई। बता दें की मरने वाले और जख्मी सभी मुखिया प्रत्याशी के समर्थक थे। सभी लोग अलग अलग गांवों से अपने चहेते मुखिया प्रत्याशी की चुनावी जनसभा में भाग लेने के लिए आए थे।
मुखिया प्रत्याशी की बढ़ी परेशानी, मुकदमा हुआ दर्ज
इस दर्दनाक हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। वहीं मुखिया प्रत्याशी और चालक पर एफआईआर दर्ज कर लिया है। हादसे में जख्मी लोगों को अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी की हालत को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया।
27 को मुखिया प्रत्याशी को करना था नामांकन
लोगों ने बताया कि मुखिया प्रत्याशी मुखी सिंह भगवानपुर पंचायत के मुखिया रह चुके है। इसबार भी चुनाव लड़ने की तैयारी में थे। इसी को लेकर शुक्रवार की देर रात अपने समर्थकों के साथ जनसभा कर रहे थे। 27 सितंबर को नामांकन करना था। सभी लोग अभी मुखिया की बात सुन रहे थे कि अचानक नशे में धुत बोलोरो चालक ने गाड़ी स्टार्ट कर खड़े लोगों पर चढ़ा दिया
भागने के क्रम में चालक ने मकान में मारी टक्कर
घटना के बाद चालक वाहन लेकर तेजी से भागने लगा। अनियंत्रित होकर मकान में टक्कर मार दी। इसके बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मुआवजा के लिए लोगों ने किया सड़क जाम
इस घटना के बाद मृतक के परिजन समेत अन्य ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मुआवजा की मांग करते हुए शव के साथ सड़ को जाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह से लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया।