खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि एक अक्टूबर से बालू खनन शुरू होगा। लोगों को सरकारी दर पर बालू मिलेगा। उन्होंने ‘सहयोग’ कार्यक्रम के दौरान मीडिया को यह बातें बताई। उन्होंने कहा-बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई हो रही है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुछ लोग लड़ाने की बात कर रहें हैं लेकिन देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है।


जाति की राजनीति करने वालों को जनता जान चुकि है
खनन एवं भूतत्व मंत्री ने किहा कि लोग जाति की राजनीति करने वालों को जान चुके हैं। बिहार इससे बाहर निकल चुका है। बिहार की एनडीए सरकार ने अनुसूचित जाति को बड़ा मौका दिया है।


यूरिया की नहीं होने दी जाएगी कमी : कृषि मंत्री
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की मदद से किसानों को यूरिया उपलब्ध कराई जा रही है । किसानों को यूरिया की कमी नहीं होने दी जायेगी। देश के अंदर की कम्पनियों के उत्पादन को बढ़ाकर आपूर्ति बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें   छपरा : दूल्हे की अधिक उम्र देख दुल्हन ने शादी के किया इनकार, लौट गई बारात


लोगों की समस्याओं का किया गया समाधान
दोनों मंत्रियों ने कई लोगों की शिकायत व समस्याओं को सुना। कुछ को तत्काल निपटाया तथा कुछ के बारे में अफसरों को निर्देश दिए।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.