शूटर मीरा कुमारी के भाई की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। खिलाड़ी के भाई की लाश को जमीन में गाड़ दिया गया था जिसे पुलिस ने बरामद किया है। नवादा जिले के कादिरगंज ओपी के पचम्बा मोड़ के पास की है जहां से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है। मृतक की पहचान सदर प्रखंड के दलदलहा निवासी विजय चौैहान के करीब 17 वर्षीय पुत्र पिंटू के रूप में हुई है।


मृतक की बहन कई देशों में भारत का कर चुकिं है प्रतिनिधत्व
मृतक की बहन मीरा कुमारी अंतरराष्ट्रीय शूटिंग खिलाड़ी है और कई देशों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद खिलाड़ी समेत पूरा परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक घर से पढ़ाई के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। खोजबीन हुआ तो उसकी साइकिल और कपड़े घर से थोड़ी दूर सड़क किनारे मिले तो अनहोनी के चलते सूचना पुलिस को दी गई।


थानाध्क्ष ने कहा- हत्या का है मामला, की जा रही जांच -जांच पड़ताल के दौरान पास में ही गड्ढे से शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें   नवादा : लोमष ऋषी पहाड़ी पर लगा मेला,ग्रामीणों ने जमकर उठाये लुफ्त


रोह से नवादा जाता था पढ़ने
बताया जाता है कि पिंटू रोह घर से पढ़ाई के लिए नवादा जाता था। शुक्रवार की सुबह में ही वह नवादा आने के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने खोजबीन शुरू किया तो उस का कहीं अता-पता नहीं चला। रास्ते में एक जगह उसकी साइकिल सड़क किनारे लगी थी और उस पर उसके कपड़े रखे थे । साइकिल और कपड़ों के संदेहास्पद स्थिति में पड़े रहने के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और पुलिस के सहयोग से खोजबीन शुरू हुई। जहां पर साइकिल थी वहीं पास के गड्ढे में पानी जमा था और उसके अंदर है पिंटू का शव पढ़ा था।


हत्या का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस ने लगभग वीभत्स हालत में शव को बरामद किया है। बरामद शव को देख कर हत्या की आशंका जताई जा रही है लेकिन हत्या किस कारण से हुआ यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें   मढ़ौरा में 12.27 लाख रुपए लूट कर भाग गए लूटेरे
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.