Published on September 25, 2021 8:23 pm by MaiBihar Media

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नक्सल समस्या पर होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक रविवार को गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। जिसमें 10 राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। इसी बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश भी शामिल होंगे। बैठक में गृहमंत्री तमाम राज्यों की समीक्षा बैठक करेंगे और नक्सल प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे। बता दें कि यह बैठक विज्ञान भवन में आयोजित की गई है। बैठक का समय सुबह 11 बजे से निर्धारित किया गया है। लिहाजा मुख्यमंत्री ने आज ही पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो गए। 

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों पर होगी चर्चा

यह भी पढ़ें   फिर टाटा की होगी एयर इंडिया, घर वापसी पर जल्द लगेगी मुहर

मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह इस बैठक में नक्सलवाद की समस्या को लेकर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से उनके राज्यों की स्थिति की जानकारी लेंगे और विस्तार से चर्चा करेंगे। इसके साथ ही वह वर्तमान में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की भी जानकारी लेंगे और उसकी सफलता दर भी जानेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि अमित शाह नक्सल प्रभावित इलाकों में सड़क, पुल, स्कूल और स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण जैसे विकास कार्यों पर चर्चा होगी। 

2020 में नक्सल हिंसा में आई कमी

आंकडों की माने तो देश में माओवादी हिंसा पहले के मुकाबले कम हुई है। आंकड़ों के अनुसार 2019 में 61 जिलों में नक्सली हिंसा दर्ज की गई थी तो साल 2020 में अब यह खतरा केवल 45 जिलों में ही सिमट कर रह गया है। फिर भी देश में कुल 90 जिले ऐसे हैं जिन्हें नक्सलवाद से प्रभावित माना जाता है। ये जिले केंद्रीय गृह मंत्रालय की सुरक्षा संबंधी व्यय योजना के अंतर्गत आते हैं। गृहमंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार साल 2015 से साल 2020 तक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हुई हिंसा की विभिन्न घटनाओं में लगभग 380 सुरक्षाकर्मी, 1000 नागरिक और 900 नक्सली मारे गए हैं। इसके साथ ही इसी अवधि में कुल 4200 नक्सिलयों ने आत्मसमर्पण भी किया है।

यह भी पढ़ें   ममता को जीत दिलाने के बाद अब राहुल गांधी से मिले प्रशांत किशोर, चर्चाओं का दौर जारी
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.