छपरा : केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एकमा डाकघर परिसर में शुक्रवार को आयोजित पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि महाराजगंज में बिजली के पवार ग्रिड की स्थापना होगी। बहुत जल्द केंद्र की टीम इसके लिए सर्वे करने आएगी। विभिन्न स्थानों के लिए 1500 सोलर लाइटों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि महाराजगंज क्षेत्र में सौर ऊर्जा संयंत्र का प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए भी उन्होंने भूमि उपलब्ध कराने की बात कही। मंत्री ने कहा कि महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र में जितनी भी बिजली के सब स्टेशन की आवश्यकता होगी, उतनी सब स्टेशनों की स्वीकृति हमारे तरफ से देने की पूरी स्वीकृति है। आवश्यकतानुसार सूची बनाकर हमें आप उपलब्ध कराने की आवश्यकता है।
विभिन्न बाजारों में लगाई जाएगी हाई मास्क लाइट
उन्होंने कहा कि अब सभी बाजार हाई मास्क की रोशनी में पूरी रात जगमगाते रहेंगे। महाराजगंज, जलालपुर, एकमा सहित विभिन्न बाजारों के लिए हाई मास्क लगाई जाएगी। श्री सिंह ने कहा कि सूर्य मित्र योजना के तहत जिन कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना अब तक इस क्षेत्र में नहीं हुई है। उसे भी किया जाएगा।
15 नये पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन
शुक्रवार की शाम केंद्र सरकार की ओर से महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र वासियों को एकमा स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र का तोहफा दे दिया गया। मुख्य डाकघर परिसर में आयोजित कार्यक्रम समारोह में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री आरके सिंह, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एकमा विधायक श्रीकांत यादव, पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह धूमल, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पहले दिन पासपोर्ट सेवा केन्द्र में 15 नये पासपोर्ट बनाने के लिए आवेदन जमा किए गए।
वेरिफिकेशन रिपोर्ट आने में देरी होने वाले थानों की बनाई जाएगी सूची
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के डिजीटल इंडिया के चलते अब पासपोर्ट का वेरिफिकेशन कराने के लिए थाने का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव प्रभात कुमार को इसकी निगरानी करने के लिए कहा कि थानों की वेरिफिकेशन रिपोर्ट आने में देरी होने वाले थानों की सूची बनायी जाए। ताकि भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने से रोका जा सके।